जंगल में सर्चिंग पार्टी से घिरते ही नक्सलियों ने की फायरिंग

 जंगल में सर्चिंग पार्टी से घिरते ही नक्सलियों ने की फायरिंग



बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र के केराडीह के जंगल में टेमनी की सर्चिंग पार्टी का नक्सलियों से सामना हुआ है।यहां शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चार हथियार बंद नक्सलियों के नजर आने के बाद सर्चिंग पार्टी ने घेराबंदी करने का प्रयास किया।जैसे ही नक्सलियों ने सुरक्षा बल से घिरते हुए खुद को पाया तो बचाव की गरज से सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग कर दी,जब तक सर्चिंग पार्टी नक्सलियों पर जबावी फायरिंग के लिए पाजीशन लेती,नक्सली भागने लगे।यहां हाक फोर्स के जवानों ने भी नक्सलियों पर चार राउंड फायर किए हैं।मौके पर जब तक पुलिस पार्टी नक्सलियों के करीब पहुंचती,टांडा नदी के किनारे से नक्सली भाग खड़े हुए।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की मानें तो नक्सलियों का पीछा करने के लिए देबरवेली चौकी से भी सर्चिंग पार्टी को निकाला गया है।दो ग्रुप जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।केराडीह गांव में भी सर्चिंग की जा रही है।सतर्कता कारणों से छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव पुलिस को भी सूचना दी गई है।नक्सली चुनाव भी खलल डाल सकते थे।बता दें कि हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद से जंगलों में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई है।जिसके चलते लगातार नक्सली यहां अपनी ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।पुलिस को मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सली पुलिस पार्टी व मुखबिरों का टारगेट कर रहे हैं,लेकिन पुलिस सतर्कता से अपने मंसूबों पर सफल नहीं हो पा रहे हैं।

इनका कहना ...

लांजी में केराडीह के जंगल में नक्सलियों का पुलिस पार्टी से सामना हुआ है,सायर व टेमनी में उनकी मौजूदगी सूचना मिल रही थी।जिसके चलते टेमनी की पार्टी सर्चिंग के लिए जंगल में गई थी।इसी दौरान टेमनी-सायर के पास केराडीह के जंगल में पुलिस व नक्सलियों का सामना हुआ।नक्सलियों ने फायर किया तो पुलिस पार्टी ने भी जबावी फायरिंग कर चार राउंड चलाए। दो ग्रुप सर्चिंग कर रहे हैं।- समीर सौरभ,एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.