लंबे समय से नहीं हो पाई थी सफाई, पानी टंकी में मिले कीड़े

 लंबे समय से नहीं हो पाई थी सफाई, पानी टंकी में मिले कीड़े



बालाघाट/उकवा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के दोनों छात्रावास में पानी की टंकियों में कीड़े मकोड़े थे।लंबे समय से पानी की टंकियों को साफ नहीं करवाया गया था और वहां के पानी को छात्र पी रहे थे।ऐसे में छात्र-छात्राएं बीमार हो रहे थे।जबकि एक छात्रा छात्रावास में ही बीमार होने के बाद घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया।कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के दोनों छात्रावास का बिरसा के प्रभारी विकासखंड अधिकारी एचसी महोबे,मंडल संयोजक स्मिता भावसार,बिशनसिंह बिलखरे द्वारा निरीक्षण किया गया।

छात्रावास में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर बिजली कई दिनों तक गुल रहती है और पानी पीने के लिए छत के ऊपर पानी टंकी रखी गई है उसकी कई दिनों से सफाई नहीं होने से वहां कीड़े मकोड़े मिले है।दोनों छात्रावास अधीक्षक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।जिसके चलते गंदा पानी पीने से छात्र-छात्राएं बीमार हो रहे थे।बीमार होने पर छात्राओं को अधीक्षक द्वारा छुट्टी प्रदाय नहीं की जा रही थी।इतना ही नहीं बालिका छात्रावास की अधीक्षिका बालाघाट से आना करती थी।इसकी शिकायत कई बार शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।जब एक छात्रा की घर जाने के बाद मौत हो गई।इसके अलावा छात्रावास में गाली गलौज कर मारपीट करने के बारे बताया।वहीं,समूह की महिलाओं से दस प्रतिशत कमीशन प्राचार्य अनिल सोलंकी,विजेंद्र मेश्राम के द्वारा लेने के अलावा अनेक अनियमितताएं सामने आई।

20 छात्राओं के बीमार होने पर दी गई छुट्टी:

मंगलवार को 20 छात्राओं को सर्दी खांसी व बुखार होने पर उन्हें अपने अभिभावकों के साथ घर जाने के लिए छुट्टी प्रदान की गई है।छात्रावास पहुंचे अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल छात्रावास से छुट्टी मिलनी चाहिए।ताकि उनका ठीक तरह से इलाज कराया जा सके।इस दौरान जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पंद्रे, अनुपमा नेताम,मंशाराम भलावी,दिनेश धुर्वे मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष,हिरासन उइके राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना, भूतपूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष परसवाड़ा सुशीला सरोते, सुजीत क्षत्रीया, सुनील उइके,सुनील उइके,कांति चौहान,विजय पटले, राहुल गिरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

दोनों छात्रावास अधीक्षकों को प्रभार से हटाया गया:

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा की कक्षा सातवीं की छात्रा ग्राम जैतपुरी की निवासी प्रीत मरकाम की 18 जुलाई 2022 को उसके घर पर मृत्यु होने एवं इस संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए आरोपों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एकलव्य विद्यालय उकवा के दोनों छात्रावास अधीक्षकों को हटा दिया गया है और उनके स्थान अन्य शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।इसके साथ ही एकलव्य विद्यालय उकवा में व्याप्त समस्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाकर उसे शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

छात्रा को नहीं दी थी छुट्टी:

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राहुल नायक ने बताया कि एकलव्य विद्यालय उकवा के छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत की गई है कि छात्रा प्रीत मरकाम का स्वास्थ्य खराब होने पर उसके द्वारा अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी जा रही थी।लेकिन अधीक्षक द्वारा उसे छुट्टी नहीं दी गई।अधिक स्वास्थ्य खराब होने पर छात्रा प्रीत मरकाम अपने घर चले गई थी।18 जुलाई 2022 को छात्रा प्रीत मरकाम की मृत्यु हो गई है।इस घटना के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एकलव्य विद्यालय उकवा की छात्रावास अधीक्षिका उच्च माध्यमिक शिक्षक चेतना गोंडाने एवं छात्रावास अधीक्षक माध्यमिक शिक्षक विजेन मेश्राम को छात्रावास संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया है।छात्रावास संचालन के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक केशोराय बिसने,माध्यमिक शिक्षक लक्ष्मी गिरपुंजे को छात्रावास अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।तीन सदस्यीय जांच टीम को शीघ्र जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।

इनका कहना

एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत की गई है कि छात्रा प्रीत मरकाम का स्वास्थ्य खराब होने पर उसके द्वारा अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी जा रही थी।लेकिन अधीक्षक द्वारा उसे छुट्टी नहीं दी गई।अधिक स्वास्थ्य खराब होने पर छात्रा प्रीत मरकाम अपने घर चले गई थी।जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।इसके अलावा अन्य लापरवाही बरती गई थी।दोनों अधीक्षक को हटा दिया गया है।छात्रावास में जो समस्या है उसे जल्द दूर कराया जाएगा।तीन सदस्य टीम गठित की गई है।

राहुल नायक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.