पीजी की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम आने से नाराज विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
बालाघाट। शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा से पीजी की कक्षाओं को परिणाम खराब आने से नाराज विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जटाशंकर त्रिवेदी कालेज के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों तालाबंदी का भी प्रयास किया गया।लेकिन पुलिस सुरक्षा कालेज प्रबंधन की सख्ती से यहां प्रदर्शनकारी तालाबंदी नहीं कर पाए। मौके पर पहुंच प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने कालेज के सामने प्रदर्शन कर रहे छा़त्र-छात्राओं को समझाइस दी। तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ये हैं प्रमुख मांगें:
जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर कालेज के विद्यार्थियो ने बताया है कि एमए व एमएससी के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहद खराब आया है। जिससे सभी छात्र व्यथित हैं।बताया कि कम नंबर होने तक बात समझ आती है, लेकिन कई विषयों में शून्य अंक देकर ही फेल कर दिया।परीक्षा कापी की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुन: जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में कुलपति के नाम कालेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे को ज्ञापन दिया है।
चार घंटे किया प्रदर्शन:
एनएसयूआई के बैनरतले कालेजी छा़त्र-छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर करीब चार घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।