संस्कृति एवम साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश की बैठक सम्पन्न
बालाघाट| विगत दिवस संस्कृति एवम सहित्य शोध समिति की माह जून एवम जुलाई की बैठक श्री सुरेश टांक जी के निवास पर सम्पन्न हुई जिसमें महत्व पूर्ण निर्णय पारित किये गए जिसके अनुसार समिति द्वारा 03 अगस्त 2022 को बालाघाट में वृक्षारोपण किया जावेगा तथा 21 अगस्त 2022 को समिति की संभागीय एवम जिला इकाई शहडोल द्वारा आयोजित "लोक रंजन " कार्यक्रम में समिति के प्रदेश एवम जिले के पदाधिकारी भाग लेंगे।
समिति की सदस्यता वृद्धि एवम मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में समिति की इकाई खोले जाने एवम राम चरित मानस पर आधारित मानस ज्ञान परीक्षा के रीजल्ट भी घोषित किये गए जिसके अनुसार श्रीमती प्रमिला बिजेवार को प्रथम, श्रीमति आराधना कौरव को द्वितीय कु रोशनी पतले द्वितीय तथा श्री विनोद जी फेंढारकर रजेगांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा4 सांत्वना पुरस्कार घोषित किये गए।
अशोक सिहासने "असीम"
बालाघाट