आयोग अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, वार्ता कर आंदोलन की दी चेतावनी
बालाघाट। स्थानीय सिंधु भवन में पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा नगर परिषद बालाघाट के 33 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध बयान देकर कहा था कि कांग्रेस को कोई वोट न दें कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया है, और जो कांग्रेस को वोट देगा वह हमेशा गुलाम रहेगा। उनके इस बयान के बाद से ही लगातार कांग्रेस विरोध कर रही है। इसी कड़ी में आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में वार्ता का आयोजन किया गया।
अगस्त माह में करेंगे आंदोलन:
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नितिन भोज ने आयोग अध्यक्ष के बयान पर नाराजती जताते हुए कहा कि उन्होंने जो कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जो बयान दिया वह बिल्कुल भी न्यायसंगत गए नहीं है। इसके विरोध में पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर अगस्त माह में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि आयोग अध्यक्ष कहते है कि कांग्रेस ने कोई विकास का काम नहीं किया है, लेकिन कई सालों से बालाघाट की राजनीति में सक्रिय व मंत्री के पद भी रहने के बाद भी वे कोई ऐसा काम गिना दें जो उनके द्वारा किए गए विकास को दर्शा दें उन्होंने कि वे सुधर जाए और कांग्रेस के विरुद्ध ऐसा कोई बयान न दें अन्यथा पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी के उनके पीछे भूत की तरह पड़ जाएगी।
नगर पालिका चुनाव में कांग्रेसियों का भीतरघाट बना हार का कारण:
वार्ता के दौरान नगर पालिका परिषद बालाघाट के पार्षद चुनाव में कांग्रेसियों के भितर घात के कारण मिली हार को लेकर कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में है और इसकी विस्तृत जानकारी एकत्रत की जा रही है। इस मसले को लेकर प्रदेशध्यक्ष कमलनाथ से भी चर्चा की गई है और प्रभारी भी बालाघाट आने वाले है इस दौरान ही भीतरघाट को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा और कोई भी कांग्रेसी इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध निष्कासन के साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वार्ता के दौरान भीमसिंह फुलसूंघे, रहीम खान, जुगल शर्मा, रिकाब मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।