तैयार होगा बालाघाट जिले का साहित्यिक गजेटियर

 तैयार होगा बालाघाट जिले का साहित्यिक गजेटियर



बालाघाट। गजेटियर या राजपत्र  शासन द्वारा जारी किया गया वह महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसमें  किसी भी क्षेत्र या विषय विशेष की सम्पूर्ण व अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

     ज्ञातव्य हो कि विगत वर्षों में मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में से तीन जिलों के गजेटियर संस्कृति विभाग द्वारा तैयार कराए गए थे। शेष जिलों के साहित्यिक गजेटियर तैयार कराने हेतु संस्कृति विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसमें प्रत्येक जिले का प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है। बालाघाट जिले के साहित्यिक गजेटियर हेतु वरिष्ठ साहित्यकार एवम संस्कृति एवम साहित्य शोध समिति के सचिव  श्री अशोक सिहांसने असीम को नामांकित किया गया है। श्री सिहांसने ने 31 जुलाई तक सभी साहित्यकारों एवम संस्थाओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर हस्ताक्षरित एवम फोटो सहित - वार्ड नंबर 22, सोगपथ बालाघाट 481001  पर डाक द्वारा  एवम वर्ड में टाइप कराकर विवरण फोटो सहित ई-मेल-  ashoksihasane@gmail.com पर आमंत्रित की है।

गजेटियर में वर्तमान के साथ ही दिवंगत साहित्यकारों का एवम पूर्व साहित्यिक संस्थाओं का व्यौरा होगा साथ ही भौगोलिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक एवम सांस्कृतिक परिदृश्य की जानकारी का समावेश होगा। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के सृजन हेतु अशोक सिहांसने  ने सभी साहित्य कारों से उदार मन से सहयोग करने का निवेदन किया है। 

अशोक सिहासने असीम जी ने बताया कि साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश। संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा मुझे बालाघाट जिले के साहित्य गजेटियर तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। निश्चित ही यह महत्वपूर्ण और श्रमसाध्य कार्य है, जो आप सभी के सहयोग और शुभकामनाओं से ही सम्पन्न हो सकेगा।

     इस साहित्य गजेटियर में बालाघाट जिले के वर्तमान एवम दिवंगत साहित्यकारों का सम्पूर्ण परिचय प्रकाशित करने की योजना है। परिचय  तैयार करने हेतु परिचय पत्र का नमूना  पूर्व में भी आपको प्रषित किया जा चुका है। एवम इस पत्र के साथ संलग्न है।

     इसके अतिरिक्त बालाघाटजिले में पूर्व में कार्यरत एवम वर्तमान में सक्रिय साहित्यिक संस्थाओं के सम्पूर्ण विवरण, यथा- उनका गठन कब हुआ, (पंजीयन क्रमांक भी यदि हो) कार्यक्षेत्र, अद्यतन पदाधिकारियों का विवरण, उनके द्वारा सम्पन्न किये गए उल्लेखनीय कार्यक्रम, स्थापित किये गए सम्मान एवं सम्मानित किए गए साहित्यकारों का विवरण। सभी जानकारियों को समाहित करते हुए आलेख, जो किसी संस्था से संबद्ध पूर्व या वर्तमान जिम्मेदार पदाधिकारी साहित्यकार द्वारा लिखा गया हो, प्रेषित करने का कष्ट करें।

     चूंकि यह अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है एवं गजेटियर में प्रकाशित जानकारी को अधिकृत माना जाता है अत: जो भी जानकारी दें वह सत्य हो एवम अनुमान पर आधारित न हो। अंत में तदाशय की पुष्टि करें।

     मेरा उद्देश्य है कि कोई भी साहित्यकार जो हिंदी साहित्य की किसी भी विधा में सृजनरत है, न छूटे एवं गजेटियर बालाघाट जिले के साहित्यिक परिदृश्य का सच्चा प्रतिबिम्ब हो। इसमें आपका सहयोग बहुत आवश्यक है। 

     कृपया 31/07/2022 तक वांछित जानकारी अपने 'फोटो' के साथ अवश्य भेजने का कष्ट करें। 

     यह जानकारी वर्ड में टाइप कराकर नीचे दिए गए 'ई-मेल एड्रेस' पर वर्ड फाइल में प्रेषित करें एवं उसकी एक प्रति (प्रिंटआउट) हस्ताक्षर करके मेरे आवास के पते पर प्रेषित करें। 

(जानकारी व्हाट्सएप पर न भेजें)

कृपया इसको अति आवश्यक समझें।

मेल एड्रेस, आवास का पता:-

अशोक सिहांसने असीम

वार्ड नम्बर 22, सोगपथ, पंवार छात्रावास के निकट बालाघाट

जिला- बालाघाट पिन- 481001

आपका अपना

---------------------

अशोक सिहांसने असीम

मोबाइल नम्बर- 7000378811

आवश्यक नियम :-

1.कृपया वही विवरण दीजियेगा जो आपसे संबंधित है। शेष इबारत को विलुप्त कर दें।

2. अंत में यह लिखकर हस्ताक्षर करें कि मेरे द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी सत्य है।

3. यदि आपकी जानकारी में बालाघाट जिले के कोई अन्य दिवंगत साहित्यकार या संस्था है, तो कृपया उनका विवरण पृथक से भेजकर सहयोग करें।

4. इस संदेश को बालाघाट जिले में रहने वाले अन्य साहित्यकारों को भी प्रेषित करें।

5. कृपया जानकारी 31जुलाई तक प्रेषित करने का कष्ट करें। 

6. कोई विंदु स्पष्ट न होने पर पत्र को पुन: ध्यान से प?ें एवं फिर भी आवश्यक लगे तो मुझसे मोबाइल पर सम्पर्क करने का कष्ट करें। 

7. यह संस्कृति विभाग द्वारा उदार मन से किया जा रहा बालाघाट जिले के हिंदी साहित्यकारों के दस्तावेजीकरण का प्रयास है जो धर्म-निरपेक्ष, पंथ-निरपेक्ष एवं गुट-निरपेक्ष है। सभी 'नवोदित' एवम 'स्थापित' साहित्यकार अपना परिचय भेज सकते हैं। किसी तरह का कोई बंधन नहीं है। 

8. यह श्रम-साध्य एवं समय-साध्य कार्य है। मेरा कार्य मात्र गजेटियर की पांडुलिपि तैयार कर, साहित्य परिषद को सौंप देने तक सीमित है, अत: कृपया इतर जानकारी जैसे कब तक छपेगा? कैसा छपेगा? कितना मूल्य होगा? आदि जानकारी हेतु फोन न करें। 

9. कृपया जो भी भेजें, टाइप कराकर भेजें। हस्त-लिखित या फोटोकॉपी कराकर न भेजें। 

10. बुजुर्ग साहित्यकार बन्धु जो टाइप कराने अथवा ई-मेल से सामग्री भेजने की प्रक्रिया से अवगत नहीं हैं और असुविधा अनुभव करते हैं, उनको इस कार्य मे सहयोग देकर वांछित जानकारी भेजने में अपना योगदान दें। यह पुण्य कार्य होगा।

11. कृपया दिवंगत साहित्यकारों का विवरण भेजते समय प्रपत्र में जन्म तिथि के साथ अवसान तिथि एवम स्थान का भी उल्लेख करें।

अशोक सिहांसने असीम

मो- 7000378811

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.