भाजपाइयों को पुलिस ने रोका तो नक्सल क्षेत्र में भिजवाने की दी धमकी

 भाजपाइयों को पुलिस ने रोका तो नक्सल क्षेत्र में भिजवाने की दी धमकी



बालाघाट। बालाघाट जनपद पंचायत परिसर में बालाघाट जनपद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के दौरान पुलिस ने बैरीकेड्स हटाकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे भाजपाइयों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के इस बर्ताव से गुस्साए भाजपा के नेताओं ने पुलिसकर्मियों को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डाबरी समेत अन्य क्षेत्रों में भिजवाने की धमकी दी है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बनाया गया यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी धमकी को धता बताते हुए जहां भिजवाना है वहां भिजवा दो कहकर उन्हें रोक दिया । इसके बाद काफी देर तक बहस की स्थिति बनी रही। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बनाया गया यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पुलिस को धमकी देने वाले ये भाजपाई आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के करीबी बताए जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.