पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते छह आरोपित गिरफ्तार

 पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते छह आरोपित गिरफ्तार


बालाघाट । जिले में बुराहनपुर से हथियार की खेप आ रही है।सिकलीगरों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मिलकर हथियार की बेचवाली का कारोबार कर रहे हैं।इस बात का खुलासा तब हुआ जब दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पिस्टल व कट्टे के साथ 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया।आरोपितों के कब्जे से मिले हथियार बुराहनपुर से लाना बताया जा रहा है।इधर पुलिस ने एक पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते छह आरोपितों को हथियार के साथ लामता रोड में पकड़ा है।वहीं तीन युवकों के साथ तीन नाबालिगों को डैंजर रोड में पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा है।दोनों ही मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपितों से बरामद हथियार बुराहनपुर से लाए गए थे।इस बात को लेकर पुलिस भी चिंता जता रही है कि बालाघाट बुराहनपुर से हथियार की खेप आ रही है।जिससे युवाओं के हाथ मौत का सामान पहुंच रहा है।शहर में अपराध का क्रम भी तेजी से बढ़ रहा है।

नगर के एक पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते कोतवाली थाना पुलिस ने लामता रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक दीवार के किनारे छह युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। मौके से आरोपितों के कब्जे से दो देसी कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं।पूछताछ में आरोपितों ने पेट्रोल पंप में डकैती योजना बनाने की बात कही है।

पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाने की फिराक में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों के पास से मिले हथियार बुराहनपुर से लाना बताया जा रहा है।रजत यादव नामक युवक बुराहनपुर के कुणाल सिकलीगर से हथियार बुलाता था।आनलाइन पेमेंट कर हथियार बुलाने का काम किया जाता था।पांच-सात हजार रुपये में पिस्टल बुलाकर उसे अधिक मुनाफे पर बेचने का काम करता था।

ये हुए गिरफ्तारः कोतवाली थाना पुलिस ने रजत उर्फ अनुभव पिता सुनील यादव 25 वर्ष गर्रा निवासी के पास से एक नग पिस्टल मैग्जीन दो जिंदा कारतूस,पिस्टल की दो खाली मैग्जीन,एके-47 के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।अर्जुन पिता गणेशराम मेश्राम 33 वर्ष पंप हाउस गली भटेरा निवासी के पास से एक नग पिस्टल दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।इसी प्रकार ओम प्रकाश पिता नंदकिशोर तिल्लासे बुदबुदा निवासी के पास से एक नगर देसी कट्टा एक खाली खोखा जब्त किया है। संकेत पिता लक्ष्‌मण सिंह चौहान 18 वर्ष सोनपुरी उकवा निवासी के पास से एक देसी कट्टा,कुलदीप पिता शेषराम ऐडे दलदला निवासी उकवा के कब्जे से पिस्टल के दो नगर जिंदा कारतूस,शुभम पिता महारिया अजीत 27 वर्ष बिसोनी लांजी निवासी के पास से एक पिस्टल मैग्जीन व दो नगर जिंदा कारातूस बरामद किए हैं।

डैंजर रोड में हथियार के साथ तीन युवकों समेत तीन नाबालिग पकड़ाएः कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी डैंजर रोड में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।आरोपितों में तीन युवक व तीन नाबालिग भी शामिल हैं।एसपी समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुकुंद उर्फ राजा पिता स्वर्गीय राजेंद्र सोनवाने 19 वर्ष पाथरवाड़ा निवासी से एक पिस्टल मैग्जीन के साथ एक जिंदा कारतूस,शेख मोहम्म्द नोमन उर्फ तौसीफ पिता शेख मोहम्मद शरीफ 19 वर्ष गौस नगर निवासी से पिस्टल के दो जिंदा कारतूस,सौरभ पिता हीरालाल मेश्राम 19 वर्ष हुड्डीटोला चौकी उकवा निवासी के कब्जे से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।वहीं तीन नाबालिगों से छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।इनके कब्जे से मिले हथियार भी बुराहनपुर से लाए गए थे।

खिड़की की ग्रिल खोलकर घर के अंदर घुसे चोर, दो लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरों की चोरी सिकलीगरों तक पहुंचने बुराहनपुर जाएगी पुलिसः बालाघाट में बुरहानपुर से आ रहे हथियारों की सप्लाई करने वाले सिकलीगरों तक पहुंचने के लिए बालाघाट की पुलिस बुराहनपुर तक जाएगी।एसपी समीर सौरभ ने बताया है कि आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस हथियार भेजने वालों तक पहुंचेगी।जिससे बालाघाट में पहुंच रहे अवैध हथियार पर रोक लग सके।

इनका कहना ...

बालाघाट में कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में पिस्टल कट्टे व कारतूस बरामद किए हैं।छह आरोपितों को पुलिस ने डकैती की योजना पकड़ा है।जबकि तीन युवकों समेत तीन नाबालिगों को भी पकड़ा है।आरोपितों के कब्जे से मिले हथियार बुराहनपुर से लाना बताया गया है।पुलिस अब हथियार सप्लाई करने वालों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इसके लिए भी टीम भेजी जाएगी।

- समीर सौरभ, एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.