पहली बारिश ने खोल दी लोक निर्माण विभाग की पोल

 पहली बारिश ने खोल दी लोक निर्माण विभाग की पोल



बालाघाट| केंद्र व राज्य सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन विकास के नाम पर कुर्सी में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं| इसकी जानकारी हमे डेंजर रोड का चौड़ईकरण कर बायपास सड़क और पुलिया के निर्माण में देखने को मिली है,| बालाघाट जिले में बायपास न होने के कारण शहरी क्षेत्र के अंदर से भारी वाहन प्रवेश करते हैं| जिसके चलते न सिर्फ़ पर्यवरंण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओ मे जान भी जा रही है, इस समस्या के समाधान के लिए डेंजर रोड का चौडीकरण कर बायपास निर्माण का कार्य शुरू है| बता दे दुर्घटनाओ को रोकने के लिए डेंजर रोड को विकल्प के रूप में चयन कर उसका चौडीकरण किया जा रहा है, इस मार्ग पर कृषि उपज मंडी, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र व सेंट्रल ग्रामीण बैंक प्रशिक्षण केंद्र होने से लोगों की आवाजाही अधिक रहती है| 

दूरी बचाने इस मार्ग से आवागमन 

गर्रा से गोंदिया की ओर जाने वाले व गोंदिया रोड से लालबर्रा वारासिवनी की ओर जाने वाले बाईक चालक व जीप वाले इस मार्ग से दूरी बचाने आवागमन करते हैं| इस मार्ग से जाने से करीब 2 किलो मीटर का चक्कर बच जाता हैं और सड़क भी खाली मिलती हैं|

खराब मटेरियल के चलते 4 से 5 माह मे टुटने लगी सड़क और पुलिया

गौरतलब हैं कि करीब 4 से 5 माह पूर्व वैनगंगा घाट पुल के समीप से जागपुर घाट गाय खुरी होते हुए बायपास रोड का निर्माण कार्य चालू किया गया है| गर्रा वैनगंगा पुल से गायखुरी  गोंगलयी तक बन रहे बायपास मार्ग का निर्माण कार्य अभी भी पुरा नही हुआ, और खामिया उजागर होने लगी है| पहली बारिश मे ही सड़क से डामर उखड़ने लगा और बाक्स कल्वर्ट पुलिया की हालत जर्जर हो गयी है|

 इस साल बारिश भी धीमी हुई है इसके बावजूद ये हालात है, यदि तेज बारिश होती तो पुलिया को ज्यादा नुकसान हो सकता है, बाक्स कल्वर्ट पुलिया मे एक साइड नीचे से ऊपर दूसरे साइड नीचे तक दोनों ओर दरारे होकर टुटने लगी है ऐसे में सड़क निर्माण के बाद इस मार्ग से बड़े व भारी वाहन गुजरना शुरू हो जायेंगे इससे पुलिया कभी भी भरभराकर गिर सकती हैं इससे बड़ी दुर्घटना होने का डर लोगों को बना रहेगा|

करोड़ों की लागत पर पड़ रही भ्रष्टाचार की दरारे

गर्रा वैनगंगा पुल के समीप से जागपुर घाट गायखुरी होते हुए बायपास रोड का निर्माण 4.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़क और बाक्स कल्वर्ट पुलिया का निर्माण किया जा रहा है लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 मे इस सड़क और पुलिया के निर्माण का ठेका दादिया mp की मांग पीतांबर कोंट्रैटर कंपनी को दिया गया है, सड़क और पुलिया की हालत यह है कि अभी 4 से 6 महीने पहले ही बनी पुलिया मे दरारे आने से पूरी तरह एक साइड का हिस्सा बैठ गया है यहाँ से भारी वाहन चलाने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है तो वही online शिकायत को देखते हुए कंपनी ने मरममत कार्य शुरू कर दिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उस समय लोक निर्माण विभाग (pwd) के इंजीनियर कहा थे, जब ठेकेदार घटिया निर्माण कर रहा था, इस सड़क मे अभी आधी जगहो पर GSB का कार्य हुआ है लेकिन उसमें भी काफी लापरवाही नज़र आ रही हैं|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.