बालाघाट बन रहा अपराध का अड्डा तेजी से फैल रहा अवैध हथियार का कारोबार

 बालाघाट बन रहा अपराध का अड्डा तेजी से फैल रहा अवैध हथियार का कारोबार



बालाघाट। कम अपराध वाला बालाघाट शहर इन दिनों अपराध का अड्डा बनता जा रहा।शहर में राहजनी और लूट की वारदातों का क्रम बढ़ रहा है। वहीं अवैध हथियारों का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है।मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से आए हथियार कुछ मामलों में पकड़ाए हैं। पुलिस भी इस बात से हैरान है कि नाबालिग और युवाओं के हाथ इस कारोबार में लगे हैं। दो मामलों में हुई गिरफ्तारी के बाद के पुलिस हरकत में आई है। जिन हाथों से बालाघाट में हथियार पहुंच रहे हैं आनलाइन लेनदेन कर रहे हैं। जिससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हाईटेक तरीके से इन कारोबारियों का नेटवर्क बालाघाट में फैल रहा है। इस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।नक्सल हथियार की खेप के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है। लेकिन अब तक पुलिस सप्लाई करने वाले गिरोह के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है।समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो बालाघाट भी हथियार तस्करों का बड़ा ठिकाना बन जाएगा।

युवाओं के हाथ हथियार लगने से शहर की शांति भंग हो रही है।बालाघाट में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है।चुनाव के मद्देनजर भले ही लायसेंस धारियों के अग्नेय शस्त्र प्रशासन ने जमा कराकर चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्ना कराने की तैयारी कर ली हो,लेकिन कुछ तत्वों के हाथ हथियार की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं।जिससे इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि कुद अपराधी तत्व अब भी चुनाव में खलल डाल सकते हैं।

अवैध हथियार मामले में नाबालिगों को राहत,अन्य की पुलिस को मिली रिमांड

अवैध हथियार मामले में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों में छह में से तीन नाबालिगों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।जबकि तीन आरोपित रजत यादव,संकेत चौहान,कुलदीप की पुलिस को पूछताछ के लिए रिमांड मिली है।अब तक इस मामले में पुलिस हाथ लगे हथियार की कहानी में इस बात का खुलास तो हो गया है कि आनलाइन भुगतान आरोपित हथियार बुलाते थे।लेकिन किन-किन को बेचा है।इस एंगल पर पुलिस अब जांच कर रही है।

जांच के मुख्य बिंदु

-बालाघाट में युवाओं के हाथ से मिले अवैध हथियार कब और कैसे बुलाए गए हैं।

-इस कारोबार की अहम् कड़ी कौन है।

- रजत के और कितने साथी हैं।

- रजत कैसे पहुंचा बुरहानपुर तक।

- उसके सिकलीगरों से कैसे हैं कनेक्शन।

-बालाघाट के अलावा और कहां भेजता है हथियार।

-कितनी कीमत में बुलाता था और कितना मुनाफे का लालच फैला रहा यह कारोबार।

इनका कहना... अवैध हथियार मामले में पुलिस ने आरोपितों की रिमांड ली है।तीन नाबालिगों को जमानत मिल गई है,जबकि रजत,कुलदीप और संकेत से पुलिस पूछताछ कर रही है।

-केएस गहलोत,थाना प्रभारी कोतवाली बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.