बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पैनल लायर बने अधिवक्ता आनंद बिसेन
वारासिवनी। नगरपालिका परिषद के एडवोकेट युवा कर्मठ उर्जवान विधिक संरक्ष्ज्ञक एडवोकेट आनंद बिसेन को पूरे देश में वृहद रूप से कार्यरत राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र जिला बालाघाट के लिये जिले की वारासिवनी, रामपायली, किरनापुर व अन्य शाखाओं के लिये पैनल लॉयर विधिक कार्य करने हेतु विधिवत दिनांक 6 जुलाई 2022 को आदेश क्र. एएक्स 49/2022-23 रायपुर आंचलिक कार्यालय के जोनल मैनेजर ने नियुक्ति प्रदान कर नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि श्री बिसेन विगत दस-बारह वर्षो से निरंतर सुचारू रूप से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफइंडिया, सेंट्रल ग्रामीण मध्यप्रदेश बैंक और अन्य शासकीय-अशासकीय कंपनियों व फर्मो में अपनी सेवाएं दे रहे है, इनकी योग्यता कार्य कुशलता कार्यानुभव व दस्तावेजों को देखकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा इन्हें अपना बालाघट जिले में अपनी बैंक शाखाओं में अपनी सेवाएं लिये जाने हेतु पैनल लॉयर नियुक्त किया गया है। श्री बिसेन के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पैनल लॉयर नियुक्त होने से निश्चित ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बैंकिंग विधिक कार्यो में गति आयेगी और उपभोक्ताओं को भी त्वरित अच्छी सेवाएं मिल सकेंगी। श्री बिसेन की नियुक्ति पर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र से उनके स्नेहीजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयां पे्रषित की है।