कोतवाली थाना की छत से टपक रहा वर्षा का पानी, परेशान हो रहा स्टाफ
बालाघाट। जिला मुख्यालय में हो रही लगातार वर्षा का असर कोतवाली थाने में भी दिखाई दे रहा है। कोतवाली में प्रवेश करते ही इन दिनों दीवार से बरसाती पानी रिस रहा है, जो मेन गेट के पास में जमा हो रहा है। इससे न सिर्फ यहां कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं। बल्कि अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी में कराया था मेंटनेंस, फिर भी टपक रही छत:
करोड़ो की लागत से बने कोतवाली की छत हर साल अधिक बारिश में वर्षा के पानी में टपकती है और इसी वर्ष गर्मी में मेंटनेंस का कार्य भी करवाया गया था लेकिन वर्षा के साथ ही छत टपकने लगी है।रिसाव इतना ज्यादा है कि गेट से अंदर आते ही सामने पानी जमा दिखाई देता है, जहां हमेशा फिसलकर गिरने का डर बना रहता है।
जनरेटर भी खराब:
कोतवाली परिसर में तीन साल से बंद पड़े जनरेटर में अब तक सुधार नहीं हो पाया है। पूर्व में इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस संबंध में प्रयास किए गए, लेकिन खराब जनरेटर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जनरेटर बिग?ा होने के कारण गर्मी के अलावा बारिश में तेज आंधी-तूफान के वक्त बिजली गुल होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार घंटों तक कंप्यूटर सिस्टम बंद रहते हैं, जिससे रिपोर्ट लिखने या उच्च अधिकारियों को जरूरी दस्तावेज भेजने में कठिनाई होती हैं।
इनका कहना.....
कोतवाली की छत टपकने से समस्या हो रही है और दस्तावेज भीगने का खतरा भी बढ़ गया है। सुधार कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जनरेटर सुधार के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
-केएस गेहलोत, नगर निरीक्षक।