इतवारी बाजार में दुर्गंध से खड़ा होना मुश्किल
बालाघाट। नगर के सबसे व्यस्तम इतवारी बाजार में बारिश के शुरु होने के साथ ही गदंगी का आलम फैल गया है स्थिति ये निर्मित हो चुकी है इतवारी बाजार में लोग बदबू के कारण खडे तक नहीं हो पा रहे हैं। बड़ी मुश्किल से मुह में कपडा बांधने के बाद भी सांस तक लेने में लोगों को तकलीफ हो रही है।जिससे ही नाराज होकर आज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है और नाराजगी जताकर समस्या का तत्काल ही समाधान किए जाने की मांग की है।
बाहर फेंकने के बजाय इकट्टा किया जाता है कचरा:
स्थानीय लोगों ने बताया कि इतवारी बाजार की ये समस्या सालों पुरानी है, यहां का कचरा बाहर फेकने के बजाय यहां पर बाहर का कचरा भी डाला जा रहा है जिससे गदंगी का आलम पसरा हुआ है और बदबू से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार नगर पालिका परिषद को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।उन्होंने बताया कि नगर की पंरपरा बन गई है जब भी कोई समस्या गंभीर रुप से ले लेती ही तब ही प्रशासन जागता है और इतवारी बाजार की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि जब यहां कोई गंभीर बीमारी फैल जाएगी तब ही प्रशासन समस्या का समाधान करेगा।
बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है इतवारी बाजार:
इतवारी बाजार में दुकान लगाकर व्यापार कर रहे लोगों ने बताया कि इतवारी बाजार रहवासी क्षेत्र होने के साथ ही जिले का सबसे बड़ा थोक व फुटकर सब्जी का बाजार है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते है और दुर्गंध के कारण बीमारी भी अपने साथ लेकर जाते है। जिससे इतवारी बाजार के साथ ही अन्य क्षेत्रों में बीमारी का खतरा बढ़ गया है।
इनका कहना
नियम के तहत इतवारी बाजार का कचरा बाहर ले जाकर फेंका जाना चाहिए लेकिन बाजार में एक खाली स्थान पर नगर के अन्य स्थानों का कचरा भी इकट्टा किया जाता है, जो सडऩे के कारण दुर्गंध मार रहा है और समस्या आजकल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। वर्तमान समय में बारिश के चलते संक्रमण की बीमारियों का खतरा बना हुआ और इस दुर्गंध के कारण गंभीर बीमारी फैल सकती है, लेकिन नगरीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
-पिंका जुनेजा, रहवासी, इतवारी बाजार।
बाजार का कचरा निकलने के साथ ही बाहर का कचरा भी फेंका जा रहा है कचरा सड़ जाने के कारण दुर्गंध मार रहा है, हम लोग दिनभर बड़ी मुश्किल से इस दुर्गंध के बीच ही समय गुजारते है, और कई बार बीमार भी होते है। नगरीय प्रशासन को चाहिए कि उक्त स्थान पर कचरा फिकवाना बंद करवाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
-सुराज राउत, मिस्त्री, इतवारी बाजार।