जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उप सरपंच के निर्वाचन के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बालाघाट। जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए पंचायतों के सम्मिलन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज 23 जुलाई को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच के निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम भी उपस्थित थे एवं सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशों के अनुरूप जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों के उपसरपंच का निर्वाचन पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के साथ संपन्न कराएं सभी अधिकारी इसके लिए आयोग के निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद उपाध्यक्ष के निर्वाचन में जनपद अध्यक्ष एक सदस्य के नाते मतदान कर सकता है। उप सरपंच के निर्वाचन में आरक्षण की प्रक्रिया स्पष्ट है, जहाँ पर सरपंच समान्य जाति का निर्वाचित है, उन पंचायत में उप सरपंच अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी प्रवर्ग का निर्वाचित होगा। परन्तु सरपंच अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी जाति का है तो उप सरपंच किसी भी प्रवर्ग का निर्वाचित हो सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के 10 विकासखंड की 690 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को 22 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर संबंधित विकासखंड के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
उप सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 24 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत वारासिवनी की 60 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत खैरलांजी की 62 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत बैहर की 54 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत परसवाड़ा की 57 ग्राम पंचायत में पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 25 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत किरनापुर की 83 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत लांजी की 77 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कटंगी की 81 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। तृतीय चरण में 26 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत बालाघाट की 77 ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत लालबर्रा की 77 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत बिरसा की 62 ग्राम पंचायत में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा।
जनपद पंचायत बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी एवं लांजी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 27 जुलाई को सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत किरनापुर, कटंगी, बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 28 जुलाई को सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा।
जनपद पंचायत बैहर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार बैहर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार परसवाड़ा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार वारासिवनी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत खैरलांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार खैरलांजी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लांजी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार लांजी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत किरनापुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार किरनापुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत कटंगी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार कटंगी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार बालाघाट को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लालबर्रा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार लालबर्रा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बिरसा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार बिरसा को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।