वर्षा होने पर नालियों की गंदगी सड़कों पर फैल जाती है

 वर्षा होने पर नालियों की गंदगी सड़कों पर फैल जाती है


बालाघाट । नगरीय निकाय चुनाव करीब आठ साल बाद हो रहे है और नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्डों के लिए चुनाव की अधिसूचना व राष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा के बाद से ही नगर का वार्ड क्रमांक 25 कांटे की टक्कर का वार्ड हो गया है, दरअसल इस वार्ड से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की दावेदारी जताई जा रही है। ऐसे में पॉश कालोनी के रहवासी सालों की समस्या बिजली, पानी की निकासी, नालियों की नियमित सफाई व नालियों की चौड़ीकरण न होने से जूझ रहे है जिन्हें भी नगरीय निकाय निर्वाचन से काफी उम्मीद बंधी हुई है और यहां लोग भी चाहते है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी वार्ड का विकास करवा सके।

वार्ड क्रमांक 25 के रहवासियों की माने तो पिछली बार इस वार्ड को निर्दलीय पार्षद मिला था जो चाहकर भी अपने वार्ड का उस तरह से विकास नहीं करा पाया जैसा होना था जिसके चलते ही आठ सालों में नालियों का निर्माण व चौड़ीकरण नहीं हो पाया है और नियमित रुप से सफाई न होने से नालियां चौक हो चुकी है जिसमें गदंगी जमा होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और वर्षा होने पर सड़क पर गदां पानी भर जाता है जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

पुराना ट्रांसफार्मर लगाः वार्ड क्रमांक 25 में अधिकत्तर शासकीय कर्मचारी, शिक्षित, नौकरीपेशा व व्यापारी वर्ग होने से घरों में सुख सुविधाएं होने के कारण बिजली की समस्या गंभीर हो चुकी है और ट्रांसफार्मर सालों पुराना ही लगा है। ऐसे में गर्मी के दिनों में अक्सर ही लोड बढ़ने के कारण फाल्ट आने से बिजली की समस्या गंभीर हो जाती है।नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी यहां के रहवासी लगातार जद्दोजहद कर रहे है।इसके साथ ही वार्ड के लिए प्रवेश करने वाली सड़क की जीर्ण-र्शीर्ण हालात में होना रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।

तीन उद्यान की नहीं हो पा रही देखरेखः वार्ड क्रमांक 25 में बच्चों के खेलने व मनोरंजन के साथ ही बड़े व बुर्जुगों के टहलने के लिए तीन उद्यान बनाए गए है। उनकी भी लंबे समय से देखरेख न होने के कारण दयनीय स्थिति में पहुंच गए है जिसके चलते भी रहवासियों को भ्रमण के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। इसके लिए भी वे लोग लंबे समय से नगर पालिका के चक्कर लगा रहे है।

इनका कहना

वार्ड क्रमांक 25 में कई सालों से निवास कर रहे है इस वार्ड में जल निकासी को लेकर कार्य किए जाने की काफी आवश्यकता है, यह वार्ड संपन्ना होने के कारण बिजली का लोड बढ़ने से अक्सर ही बिजली गुल हो जाती है जिससे रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या की ओर त्वरित ध्यान दिया जाना चाहिए और नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए।

-चित्तोड़ सिंह बिसेन, रहवासी।

करीब 40 वर्षो से निवास कर रहे है और नालियों के चोक रहने से मच्छरजनति बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ गया है इसलिए तत्काल ही नालियों का चौड़ीकरण कर नियमित रुप से सफाई किया जाना चाहिए। पिछले कार्यकाल में निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण सही तरीके से वार्ड का विकास नहीं हो पाया है और आठ वर्ष बाद नगरीय निकाय निर्वाचन होने से उम्मीद काफी है।

-राजेश बेदी, रहवासी।

वार्ड क्रमांक 25 में विगत कुछ पांच वर्षो में कचरा वाहन तो नियमित आता है, लेकिन साफ-सफाई वाले कर्मचारी नियमित नहीं आते है जिससे गदंगी रहती है और वहीं वार्ड के गार्डन की दुर्दशा हो गई है जिससे बच्चे गार्डन में खेल नहीं पाते है। ऐसे में गार्डन की सौन्द्रीयकरण, नालियों में ढक्कन लगाया जाना चाहिए और नियमित रुप से साफ-सफाई के तरफ नगरीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए-

अविनाश सिंह ठाकुर,रहवासी।

वार्ड क्रमांक 5 में करीब 90 प्रतिशत लोग शिक्षित है और वार्ड में नियमित साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, नालियों के चौड़ीकरण व नियमित सफाई समेत अन्य समस्याएं है जो सालों से बनी हुई है जिसके निराकरण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

-पंकज कुमार जैन, रहवासी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.