डाक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में रक्तदान के लिए लगाया शिविर

 डाक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में रक्तदान के लिए लगाया शिविर


बालाघाट। जिले में सबसे अधिक मरीज खून की कमी की समस्या से पीडि़त है जिन्हें लगातार खून की उपलब्धता कराया जाना जरुरी है। जिसके लिए रक्तदाता में रक्तदान के प्रति जागरुकता होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से आज डाक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तत्वावधान में चिकित्सकों ने पहल कर लोगों के बीच रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के लिए शहीदी भगत सिंह अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया है।

जरुरतमंदों की मदद करना जरुरी: 

रक्तदान के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना शुक्ला, सचिव शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष बांगरे ने बताया कि जिले में थैलेसेमिया, सिकलिक व खून की कमी की बीमारी कामन है और इन मरीजों को हर समय रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में इन्हें रक्त की उपलब्धता कराना आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सकों ने भी रक्तदान करने की पहल कर रक्तदान किया है।उन्होंने बताया कि डाक्टर्स जब आगे आकर रक्तदान करने की पहल करेंगे तो अन्य नागरिक भी इसके लिए जागरुक होने और रक्तदान करने के लिए आगे भी आएंगे।

डाक्टर्स डे पर आयोजित रक्तदान के दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजय धबडग़ांव ने बताया कि रक्तदान करने से न सिर्फ जरुरतमंदों की मदद की होती है बल्कि स्वयं के शरीर को भी स्वस्थ रखा जाता है रक्तदान से ह्दय से संबंधित बीमारी के साथ ही अन्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है और एक यूनिट रक्त तीनों की लोगों की जान बचाने में सहायक होता है इसे ये पहल की गई है।उन्होंने बताया कि हाल ही के शोध में नई जानकारी सामने आई है कि नियमित रुप से रक्तदान करते रहने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जो स्वस्थ्य है और उसके शरीर में 12 यूनिट रक्त है उसे साल में कम से कम तीन बार रक्तदान जरुरी रुप से करना चाहिए।

50 यूनिट से अधिक किया रक्तदान:

मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में डॉक्टरर्स, एमआर, जिला अस्पताल का स्टाफ, कदम संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान का दान किया और 50 यूनिट से अधिक रक्त ब्लड बैंक में जरुरतमंदों के लिए जमा करवाया है। इस दौरान एसोसिएन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीएम शरणागत, सहअध्यक्ष डॉ. केदार शास्त्री, सहसचिव डॉ. शुभम लिल्हारे, एमआर एसोसिएशन के अध्यक्ष नोकेश बिसेन, कदम संस्था से कमल चौधरी, ब्लड बैंक का स्टाफ समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.