सीएम का जगह-जगह हुआ स्वागत, जनसभा में जनता को दिलाया संकल्प
बालाघाट। नगरीय चुनाव के तहत नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्डों में भाजपा द्वारा तय किए गए अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट के एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री का आगमन सुबह 11.40 बजे होना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका विमान बिरसी हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाया। जिसके चलते उन्हें देर हुई और वे दोपहर करीब 2.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उतरे, जहां बड़ी संख्या में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
रोड शो में जगह-जगह हुआ स्वागत:
हैलीपेड से मुख्यमंत्री बूढ़ी मैदान स्थत कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया और यह रोड शो बूढ़ी मार्ग, अवंती चौक, काली पुतली चौक, राजघाट चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए इतवारी स्थत मंडी पहुंचा जहां पर आयोजित सभा को उन्होंने संबोंधित किया है रोड शो के दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
सभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोंधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जनता को स्वयं के विवेक से फैसला लेना है कि उसे क्या करना है और वे बालाघाट नगर पालिका परिषद में विकास के लिए रुपयों की कमी नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता के हाथ खड़े करवाकर व मु_ी बंधवाकर उन्हें संकल्प दिलवाया है कि नगरीय निकाय चुनाव में जनता चूक न करे।
सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस:
मुख्यमंत्री के रोड शो व सभा के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए थे, यहां रोड शो के दौरान जहां सड़क पर बैरीकेट्स लगाकर रास्तों को बंद किया गया था तो वहीं सभा स्थल में भी लोगों की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया है।इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी व जनता मौजूद रही।