SNCU जिला चिकित्सालय बालाघाट मे दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
बालाघाट| जिला चिकित्सालय बालाघाट में लगभग 2 माह पहले किरनापुर विकासखंड के ग्राम जराही की एक महिला द्वारा एक साथ 4 शिशुओं को जन्म दिया गया था। इन शिशुओं का जिला चिकित्सालय बालाघाट की गहन शिशु चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में उपचार किया जा रहा था। आज 14 जुलाई 2022 को इन बच्चों को एसएनसीयू से डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को SNCU जिला चिकित्सालय बालाघाट मे दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा गई है। सभी पत्रकार साथी सादर आमंत्रित है।