15 दिन से प्रधानपाठक नहीं आ रहे स्कूल
लांजी। शासकीय माध्यमिक शाला घंसा के प्रधानपाठक 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रहे है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह बात तब सामने आई जब जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय अवसरे द्वारा निरीक्षण किया गया। दरअसल, वामेंद्र नाइक जो कि प्रभारी प्रधानपाठक है। दूसरे शिक्षक शशी भूषण फूलमारे विकलांग है वे केवल पढ़ा ही पाते है।लेकिन बोर्ड में लिख नहीं सकते। जिसके चलते अध्ययन सहित अन्य शालेय कार्य प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से बचाने के लिए प्रधानपाठक पर कार्रवाई की मांग की है।
अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए बोरिंग, हैंडपंप तो लगा हुआ है। लेकिन गंदा पानी आने के चलते बच्चे रोज एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते है।यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक कभी कभी स्कूल में भी शराब पीकर आ जाते हैं।जिसके चलते स्कूल की दर्ज संख्या कम होते जा रही है।विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक दर्ज संख्या सिर्फ 40 रह गई है।
यह रहे मौजूदः जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण करेंगे। इस दौरन लिखेंद्र उपराड़े, पूर्व पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल गिरिया, पालड़ोंगरी सरपंच गणेश नारनौरे, अतिथि शिक्षक कपिल माहुले उपस्थित रहे।
इनका कहना
स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने यहां की समस्याओं से अवगत कराया है।इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण किया जाएगा।
अजय अवसरे, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लांजी।
इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है प्रभारी प्रधानपाठक 20 जुलाई से स्वास्थ्य खराब होने के चलते अवकाश पर है।अध्ययन कार्य के लिए अतिथि शिक्षक लेने के लिए निर्देश दिए गए है।फिर भी कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वायडी गिरिया, संकुल प्राचार्य बहेला।