25 लाख रुपये की फिरौती की योजना बनाकर बालक का किया था अपहरण

25 लाख रुपये की फिरौती की योजना बनाकर बालक का किया था अपहरण


बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी से 25 लाख रुपये की फिरौती की योजना बनाकर सात वर्षीय बालक का अपहरण करने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अपहरण करने के एक दिन पूर्व रैकी की थी। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर एक मिश्रा कालोनी निवासी ईश्‍वरी गौतम के सात वर्षीय पुत्र दक्ष गौतम को गुरुवार को चार से पांच बजे के बीच दो नकाबपोश युवकों ने बाइक में बालक को जबरदस्ती बैठाकर ले गए थे।

अपहरण करते समय की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने से आरोपित बालक को महाराष्ट्र राज्य के नागपुर नहीं ले जा सके। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बालक को नगापुर ले जाने के बाद फोन पर फिरौती की मांग करने वाले थे।आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में आकाश उर्फ अमन पिता सुखचंद बिसेन 22 वर्ष ग्राम बुढ़ी थाना हट्टा, कृष्णा पिता बेगलाल पटले 19 वर्ष ग्राम मर्री थाना किरनापुर, हेमलता उर्फ पायल पिता धनीराम राहंगडाले 23 वर्ष ग्राम सरंडी थाना वारासिवनी निवासी सहित एक नाबालिग शामिल है।

सरंडी निवासी मुख्य आरोपित

जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपित हेमलता उर्फ पायल राहंगडाले ग्राम सरंडी निवासी है, जो वारासिवनी के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी। उसने ईश्वरी गौतम के पुत्र दक्ष गौतम के अपहरण की योजना बनाई और अपने रिश्तेदार आकाश बिसेन व नाबालिग द्वारा बुधवार को रैकी की गई थी।इ

नका कहना

बालक का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपित नर्स, एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने 25 लाख रुपये की फिरौती की योजना बनाई थी। नागपुर जाने के बाद फिरौती की मांग करने वाले थे। आरोपितों से पूछताछ जारी है।

समीर सौरभ, एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.