सुपरफास्ट ट्रेनों का लामता में स्टापेज की मांग को लेकर 30 पंचायतों के ग्रामीणों का रेल रोको आंदोलन

 सुपरफास्ट ट्रेनों का लामता में स्टापेज की मांग को लेकर 30 पंचायतों के ग्रामीणों का रेल रोको आंदोलन


बालाघाट। सुपरफास्ट ट्रेनों का लामता में स्टापेज रखने की मांग को लेकर 30 पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा विशाल रेल रोको आंदोलन रविवार को लामता में किया गया। इन सभी मांग को लेकर व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें बंद रखकर आंदोलन को समर्थन दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जबलपुर से गोंदिया सहित अन्य जगह के लिए लामता से होकर अनेक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चल रही है। लेकिन इनमें से एक भी ट्रेन लामता रेलवे स्टेशन में नहीं रुक रही है। इससे 30 से अधिक गांवों के लोगों को यात्रा करने बस का सहारा लेना पड़ रहा है। जबकि इन दिनों बस से यात्रा करना महंगा साबित हो रहा है। लामता से महानगरों के लिए ट्रेन चलने के बाद भी यहां रुकती नहीं है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रैली निकालकर रेलवे स्टेशन जाएंगे ग्रामीण

विशाल रेल रोको आंदोलन को लेकर लामता बस स्टैंड में बैठक करने के बाद ग्रामीणों द्वारा एक विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया जाएगा। जहां पर अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण द्वारा संबोधित करने के बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इन गांवों के लोग शामिल

रेल रोको आंदोलन में ग्राम लामता, मोरिया, मोतेगांव, ढूटी, चरेगांव, परसवाड़ा, चांगोटोला, पादरीगंज सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.