बालाघाट से बैहर मार्ग 33 घंटे बाद भी नहीं हो पाया शुरू

 बालाघाट से बैहर मार्ग 33 घंटे बाद भी नहीं हो पाया शुरू



बालाघाट/उकवा। गांगुलपारा घाट के बंजारी से ऊंटघाटी के बीच 22 चक्का ट्राला फंस गया।जिससे 33 घंटे से बालाघाट-बैहर मार्ग बंद हो गया है।ऐसे में वाहन चालकों को दूसरे मार्ग से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है।दरअसल, गुरुवार को साढ़े नौ बजे बालाघाट की तरफ से ताम्र परियोजना मलाजखंड ट्राला में लोडर मशीन भरकर जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्राला के चालक ने ब्रेक मार दिया।इससे ट्राला रिवर्स हो गया और नीचे उतरने से फंस गया।जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहगीरों ने बताया कि बालाघाट से बैहर मार्ग पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ता है।यह मार्ग 24 घंटे चालू रहता है,लेकिन ताम्र परियोजना मलाजखंड में लोडर मशीन लेकर जा रहा ट्राला बंजारी से ऊंटघाटी में फंस जाने से यात्री बस, ट्रक, पिकअप सहित अन्य वाहनों की आवाजाही गुरुवार से बंद हो गई है।ट्राला को निकालने के लिए गुरुवार को दो क्रेन मशीन गई थी।पर ट्राला का ज्यादा वजन होने से नहीं उठा पाए।इससे दोनों क्रेन को वापस लाना पड़ा गया।

नागपुर की टीम ने लिया जायजा

ताम्र परियोजना मलाजखंड के संबंधित अधिकारी द्वारा इसकी जानकारी नागपुर में वरिष्ठ अधिकारी को दी गई।गुरुवार को रात में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया गया।ताकि 22 चक्का वाला ट्राला को बाहर निकाला जा सके।गांगुलपारा घाट के बंजारी से ऊंटघाटी में फंसा ट्राला को निकालने के लिए जल्द ही बड़ी मशीन आने वाली है और ट्राला को बाहर निकाला जाएगा।ताकि यहां से आवागमन सुलभ हो सके।

बालाघाट से परसवाड़ा होते हुए आवाजाही शुरु

गांगुलपारा घाट के बंजारी से ऊंटघाटी में ट्राला फंसने बालाघाट से परसवाड़ा मार्ग से होकर यात्री बस व अन्य वाहनों की आवाजाही हो रही है।वहीं, रूपझर पुलिस थाना, उकवा पुलिस चौकी, बैहर थाना के बल द्वारा यहां से बाइक सवार लोगों को पार करवा रहे है।रुपझर पुलिस थाना सहित अन्य थाना के बल द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को घाटी में मोर्चा संभाल कर पार करवाया गया।इस दौरान रुपझर थाना प्रभारी इंदल सिंह रावत, अभिलाष लोधी सहित अन्य पुलिस बल का योगदान शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.