विधायक गौरीशंकर बिसेन की धमकी के बाद कटंगी थाना प्रभारी का हुआ तबादला

विधायक गौरीशंकर बिसेन की धमकी के बाद कटंगी थाना प्रभारी का हुआ तबादला



कटंगी। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन की नाराजगी के बाद 24 घंटों के भीतर कटंगी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल का तबादला हो गया है। एक दिन पूर्व रविवार को जनपद पंचायत कटंगी में आयोजित एक बैठक के दौरान विधायक बिसेन ने खुले तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को सत्ता के दबाव में काम करने के लिए धमकाया था और थाना प्रभारी को तबादला कर बालाघाट बुलाने की धमकी दी थी। सोमवार को उनका अचानक से बालाघाट अजाक्स थाने में उनका तबादला किया गया है। गत दिवस 28 जुलाई को जनपद पंचायत कटंगी में अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान थाना प्रभारी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक बिसेन की धर्मपत्नी रेखा बिसेन को पहचानने में चूक हो गई थी। इस बात से विधायक गौरीशंकर बिसेन नाराज थे।हालांकि एक दूसरा कारण जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कटंगी में हार का भी बताया जा रहा है।थाना प्रभारी के तबादले बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे भाजपा नेताओं की मनमानी बताया है।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल का तबादला अफसरों को डराने के लिए उठाया गया एक कदम है।चूंकि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट कहा कि यह मत समझना कि यहां का विधायक टामलाल सहारे है। जनपद पंचायत कांग्रेस की है और जिला पंचायत में सम्राट सिंह सरस्वार अध्यक्ष है। यहां वहीं होगा जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहेंगे और जो विधायक गौरीशंकर बिसेन चाहेगा। विधायक बिसेन की यह चेतावनी अफसरों के लिए सबक हो सकती है। मगर क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे के लिए भी खुली चेतावनी है कि यहां राज सिर्फ भाजपा का ही है और विधायक गौरीशंकर बिसेन जो चाहेगा वहीं होगा। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जो कहा सो किया जो यह दर्शाता है कि पुलिस महकमे में बैठे वरिष्ठ अफसर भी उनके हाथों की कठपुतली है वह पुलिस विभाग के अफसर को जब चाहे जहां चाहे वहां भेज सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.