तेज वर्षा से नदी नाले उफान पर, बावनथड़ी नदी व वैनगंगा नदी का जलस्तर बड़ा
बालाघाट/लांजी। बालाघाट जिले में पिछले दो से दिन से लगातार वर्षा हो रही है। इससे नदी नाले उफान पर रहने से कई मार्ग बंद हो गए है। साथ ही बावनथड़ी नदी व वैनगंगा नदी में भी जलस्तर ब? गया है। बुधवार की रात आठ बजे ग्राम नीमटोला में तेज वर्षा के कारण एक मकान की दीवार गिरने एक महिला व सिरेगांव में दीवार गिरने से एक युवती घायल हो गई।दोनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है।जिले में लगातार हो रही वर्षा से प्रशासन से नदी किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।ग्रामीणों से कहा गया है कि नदी किनारे मवेशियों को जाने नहीं दिया जाए।यदि लगातार वर्षा और होती है तो अपना मकान खाली कर दूसरे स्थान पर चले जाए।
नीमटोला में मकान की दीवार गिरी:
जानकारी के अनुसार लांजी के नीमटोला में दुर्गा मंदिर के समीप मिट्टी की दीवार गिरने से महिला घायल हो गई।घटना बुधवार के रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। घटना के संबंध में योगेश सोनवाने ने बताया कि उसकी मां निर्मला बेनीराम सोनवाने (50) खाना खाकर सोई हुई थी। उसका भाई दुर्गेश व वह सोने जा रहे थे कि पड़ोसी हुलाश सोनवाने के मिट्टी की दीवार जो की बल्ली के सहारे टिकी हुई थी। लगातार वर्षा के कारण भर भराकर गिर गई।घायल निर्मला बाई ने बताया कि उसे शरीर में चोटें आई है जिसका की सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।
दीवार गिरने से युवती घायल:
लगातार वर्षा होने से ग्राम सिरेगांव में मिट्टी की दीवार गिरने से संतोषी रामसिंग कालबेले सिरेगांव 20 वर्ष के सिर में चोटें आई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संतोषी घर के बाथरूम के समीप बर्तन साफ कर रही थी।तभी अचानक पुरानी मिट्टी की दीवार पानी रिसने से गिर गई।जिससे संतोषी के सिर पर मिट्टी ईंट गिरने से चोटें आई है।जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
खैरलांजी के ग्रामीण दो दिन से गांव में कैद:
बावनथड़ी नदी पर बने राजीव सागर बांध का जलस्तर लगातार वर्षा से बढ़ गया है। ऐसे में बांध के नीचे दो किलोमीटर दूर से प्रवाहित होने वाले खैरलांजी के छोटे नाले पर पानी आने से खैरलांजी के ग्रामीण गांव में ही दो दिन से कैद हो गए है। बता दें कि खैरलांजी से गोरेघाट आने जाने के लिए अन्य कोई दूसरा रास्ता नहीं है। यदि रास्ता है भी तो सिवनी जिले से होकर खैरलांजी के लोगों को कटंगी या फिर अन्य जगह आना जाना करना पड़ता है। जिसमें जंगल का दो किलोमीटर वाला रास्ता कीचड़ में तब्दील है।
ग्राम मुरझड़ में एक मकान गिरा, सामुदायिक भवन में ली जगह: वारासिवनी के ग्राम मुरझड़ वार्ड नंबर एक में यशवंत भीमटे का घर अत्यधिक बारिश होने के कारण गिर गया।जिसकी जानकारी सरपंच मनोज गौतम को मिलने पर मौके पर पहुंचकर घरेलू सामग्री को सुरक्षित बाहर निकला गया।पीडि़त परिवार को सामुदायिक भवन में रहने के लिए व्यवस्था की गई है।
लौगुरघाटी में फंसा कंटेनर, वाहनों की आवाजाही रुकी:
बालाघाट से बैहर मार्ग पर पडऩे वाले गांगुलपारा घाट के लौगुरघाटी में एक कंटेनर फंस गया है। करीब साढ़े नौ बजे से यहां कंटेनर फंस जाने से दोनों ओर से यात्री बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इतना ही नहीं बाइक चालकों को भी आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।बताया गया गया है कि यह कंटेनर बालाघाट से बैहर की तरफ जा रहा था।