घरों में घुसा पानी तो सड़क पर उतरे रहवासी, भटेरा सड़क पर किया चक्काजाम, आवागमन हुआ बाधित
बालाघाट। बीती रात से अनवरत हो रही वर्षा से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही बालाघाट नगरीय क्षेत्र के समस्त 33 वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्ना हो गई है। हालात ऐसे निर्मित हुए कि सड़कों पर घुटनों से अधिक पानी भर गया तो वहीं लोगों के घरों के अंदर पानी घुसने से उनका गृहस्थी का सामान खराब हो गया है। जिससे जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी रहवासियों के द्वारा किया गया है। विरोध की कड़ी में भटेरा क्षेत्र के रहवासियों ने बालाघाट से लामता सड़क मार्ग को भटेरा नाका के समीप चक्काजाम कर अवरुद्ध किया है। जिससे दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिसकी जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक अंकेश अंशुल मिश्रा, तहसीलदार, नगर निरीक्षक केएस गेहलोत, नगर पालिका स्वास्थ्य प्रभारी सूर्यप्रकाश उके समेत अन्य प्रशासिक अमला मौके पर पहुंचा और रहवासियों को समझाइस दी है। हालाकि रहवासियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया था।
लगातार प्रशासन को सूचना के बाद नहीं पहुंचा तो किया चक्काजामः भटेरा नाका पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने के दौरान पार्षद कारो लिल्हारे समेत अन्य रहवासियों ने बताया कि भटेरा में नाला की निकासी न हो पाने के कारण वार्ड के अंदर पानी घुसने के साथ ही घरों अंदर पानी घुस गया है। इस समस्या के समाधान के लिए सुबह की स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया था और उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन दोपहर होने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा है। जिसके बाद जलभराव की समस्या को बढ़ता देख रहवासियों को मजबूरीवश सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा है जिसके बाद ही प्रशासन मौके पर पहुंचा है।
नाला खुदवाने के दौरान भी विवाद की स्थिति बनीः पानी की निकासी के लिए जेसीबी के माध्यम से नाला खुदवाई के कार्य को लेकर भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई है, यहां भटेरा के ही दूसरे क्षेत्र के रहवासियों ने नाला की खुदाई होने पर उनके घरों के अंदर पानी घुसने पर समस्या होने के परेशानी बताई तो कुछ लोगों ने अपने प्लाट से खुदवाई करने से ही मना कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने नाला खुदाई के लिए जगह तलाशने का कार्य किया है और अलग-अलग स्थानों पर नाला की सफाई करने के साथ ही खुदवाई का कार्य किया और कुछ हद तक पानी की निकासी की समस्या का समाधान किया है
शपथ ग्रहण के साथ ही काम पर लगे अध्यक्ष और उपाध्यक्षः शनिवार को ही नगर पालिका के 33 वार्डों के पार्षद व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की है और आज रविवार को लगातार हो रही वर्षा के कारण नगर के बुढ़ी, भटेरा, दीनदयाल पुरम, वार्ड क्रमांक छह, सात, रेलवे स्टेशन के पीछे का एरिय, पंप हाउस गली, गंगा नगर, नर्मदा नगर समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्ना होने पर ये जनप्रतिनिधियों को भी वर्षा में सड़क पर उतरना पड़ गया और उन्हें रहवासियों के आक्रोश भी सामना करना पड़ा है।
लगातार बढ़ रहा वैनगंगा नदी का जलस्तरः विगत कुछ दिनों के साथ ही बीती रात से लगातार हो रही वर्षा के चलते वैनगंगा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवाद को शाम पांच बजे तक की स्थिति ये थी कि छोटे पुल उपर से तीन से चार फीट उपर पानी बह रहा है और वहीं बांधों से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे जल स्तर और भी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है और नदी के मुहानों पर बसे गांवों को प्रशासन ने सतर्क रहने का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं वैनगंगा नदी का लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद भी लोग जान का जोखिम उठाकर वैनगंगा के छोटे पुल पर पहुंच रहे है।