जंगल में पिहरी तोडऩे गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

 जंगल में पिहरी तोडऩे गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला



लांजी। ग्राम देवरवेली बैगाटोला में सुखचंद पिता लक्ष्मण मरावी 40 वर्ष जंगल में पिहरी तोडऩे गया था।तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया।घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है।घटना के संबंध में बताया गया है कि 16 अगस्त को दोपहर लगभग एक बजे सुखचंद मरावी अपने दो साथी विशाल पिता कमलसिंग टेकाम 38 वर्ष व फगेलाल पिता पवनसिंग मरावी 35 वर्ष के साथ देवरवेली के जंगल चोरपानी में पिहरी तोडऩे गए हुए थे।तीनों साथी पिहरी तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे कि सामने लगभग पांच भालुओं का झुंड बैठा हुआ था, जो समझ में नहीं आए।इस दौरान अचानक से उसके सामने चले जाने से भालू ने हमला कर दिया।वहां से भागकर पास के पेड़ पर चढऩे की कोशिश किया तो भालू ने पैर को पकड़ लिया।उसी पैर से भालू के सिर पर जोर से मारा एवं दौड़ों भालू ने हमला कर दिया।शोर मचाने पर साथी लोग दौड़े और भालू को वहां से भगाया।उसके बाद साथी लोगों ने कंधे पर टांग कर जंगल से रोड़ पर लेकर आए एवं वहां से मोटरसाइकिल में बैठाकर सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती किया।भालू के हमले से सुखचंद के पैर में चोटें आई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.