अगस्त को होगा जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों का गठन

 25 अगस्त को होगा जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों का गठन 

पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
    
     बालाघाट|  जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों के गठन के लिए आगामी 25 अगस्त 2022 को जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा । इस सम्मिलन में जनपद पंचायत की स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा । जनपद पंचायत की स्थायी समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की अध्यक्षता करने कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं ।
    जनपद पंचायत बालाघाट, किरनापुर, लांजी, वारासिवनी एवं कटंगी के सम्मिलन की अध्यक्षता करने वहां के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है । जनपद पंचायत खैरलांजी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है । इसी प्रकार जनपद पंचायत लालबर्रा, बिरसा व परसवाड़ा के सम्मिलन की अध्यक्षता करने वहां के तहसीलदारों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है । जनपद पंचायतों के सम्मिलन में पीठासीन अधिकारी के सहयोग के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.