जंगली सुअर के हमले से वृद्ध किसान घायल
बालाघाट। वन परिक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत ग्राम मदनपुर में खेत से मवेशियों के लिए घास लेने गए वृद्ध किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल वारासिवनी में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में घायल किसान हरिश्चंद्र राहंगडाले 65 वर्ष ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे मवेशियों के लिए हरी घास लाने गया था। इस दौरान वे खेत की मेड़ के पास जब घास काट रहे थे, इसी दौरान अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। सुअर के हमले में उनकी छाती पर गहरा घाव लगने के साथ ही उन्हें अंदरूनी चोंट आई है।
दो घंटे बाद भी अस्पताल नहीं पहुंचा वन अमला
घटना की सूचना लगने के बाद घायल वृद्ध किसान को उनके पुत्र किशन राहंगडाले ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सिविल अस्पताल वारासिवनी में भर्ती कराया और घटना की सूचना स्वयं जाकर निकट स्थित वन विभाग के जिम्मेदारों को दी, लेकिन वनविभाग से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर स्थित सिविल अस्पताल में सूचना देने के दो घंटे बाद भी कोई जिम्मेदार घायल किसान का हाल जानने नहीं पहुंच पाया।
इनका कहना
ग्राम मदनपुर में जंगली सुअर द्वारा किसान पर हमला किया गया है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना के बाद कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया है। घायल जब तक अस्पताल में भर्ती रहेगा तब तक उसे 500 रुपये रोज व दवाइयों पर होने वाला खर्च भी बिल पेश करने पर घायल व्यक्ति को वन विभाग के नियमों के तहत दिया जाएगा।
-भास्कर उके, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी