एक सप्ताह बाद भी नहीं सुधरी क्षतिग्रस्त पुलिया

 एक सप्ताह बाद भी नहीं सुधरी क्षतिग्रस्त पुलिया



बालाघाट,लामता। बालाघाट जिले में एक सप्ताह पूर्व लगातार हुई वर्षा से नदी नाले उफान पर रहे। लगातार वर्षा से मानकुंवर नदी में आई बाढ़ से पुल एक छोर से क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुल का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। जिसके चलते बड़े वाहनों के पहिए थम गए है।ऐसे में यात्री बस के यात्रीगणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पुल के मरम्मत करने की मांग की है। दरअसल, पिछले दिनों लगातार तीन दिन की वर्षा में नदी नालों में इतनी बाढ़ आई थी कि पुल क्षतिग्रसत हो गया। जिससे नैनपुर से लामता-बालाघाट नेशनल हाइवे 543 में बना मानकुंवर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि नैनपुर से लामता व बालाघाट मार्ग पर पडऩे वाला मानकुंवर नदी पर सालों पुराना पुल तीन की दिन की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ऐसा लगता है कि यहां पर ज्यादा रेत खनन हुआ होगा। तभी पुल एक छोर से क्षतिग्रस्त हो गया।वर्षाकाल में पुल क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों की आवाजाही रूक गई है। महज मोटरसाइकिल चालक व पैदल यात्री आना जाना का रहे है।अभी नदी में तेज बहाव है ऐसे में पुल का मरम्मत कार्य होना भी संभव दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते इसका प्रभाव आने जाने के साथ ही कई व्यवसाय भी प्रभाव पड़ रहा है।हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द पुल के मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। लेकिन पुल की मरम्मत कब होगी यह कहना मुश्किल है।

तेज बहाव से रूका काम

पुल की मरम्मत के लिए नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियों व शासन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि नदी में अभी तेज बहाव होने के चलते दुरूस्तीकरण में समय लगेगा। जब तक नदी से पानी का बहाव कम ना हो जाए, तब तक इस क्षतिग्रस्त पुल को बना पाना मुश्किल ही लग रहा है। अभी और कितने दिन इस पुल की मरम्मत को लगते हैं यह कहा नहीं जा सकता है।

दोपहिया व पैदल यात्रियों का आना जाना

मार्ग से आना जाना कर रहे बस यात्री जीएल बघेले, शोभना सहित अन्य ने बताया कि मानकुंवर नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से नैनपुर तरफ से आने वाले बस एक छोर पर रूक जाती है। जिससे यात्रीगणों को उतारने के बाद करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है। तब दूसरी बस यदि बालाघाट या अन्य जगह जाना है तो बदलना पड़ता है।ये हालात एक सप्ताह से बने हुए है इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। क्षेत्रीय लोगों ने पुल के मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.