नपाध्यक्ष ने किया गुजरी बाजार का किया निरीक्षण
सब्जी विक्रेताओ से की चर्चा, विक्रेताओं को दी डस्टबीन रखने की समझाईश, आज रात से गुजरी बाजार में खड़ा होगा कचरा संग्रहण वाहनबालाघाट। बालाघाट नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार नगरीय क्षेत्र में सक्रियता बनाये हुए है। जिसमें शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में पहुंचकर, वहां सफाई और स्वच्छता का निरीक्षण कर रही है। जहां गत दिनों उन्होंने शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड में पहुंचकर स्वच्छता और सफाई के निर्देश दिये थे। वहीं 23 अगस्त मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पार्षद साथियों उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पार्षद समीर जायसवाल, कमलेश पांचे, सुधीर चिले एवं नपा इंजीनियर ज्योति मेश्राम,यामिनी नगपुरे एवं स्वच्छता प्रभारी सूर्यप्रकाश उईके,कमलेश बिजेनार के साथ, गुजरी बाजार पहुंची। जहां उन्होंने सफाई और स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं से भी चर्चा की। इस दौरान उन्हें सब्जी के कचरे को लेकर समझाईश देते हुए कहा कि वह अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखे और उसमें कचरा जमा करें, ताकि रात्रि में वह यहां नपा द्वारा खड़ी की जाने वाली कचरा संग्रहण, उसे संग्रहित किया जा सकें और उसे कचरा संग्रहण केन्द्र भेजकर उसका निष्पादन किया जा सके, ताकि यहां फैलने वाली वेस्ट सब्जियों का कचरा संग्रहित नहीं होगा और बाजार भी स्वच्छ, साफ एवं सुंदर नजर आयेगा।
गुजरी बाजार में पार्षद साथियों एवं नपा अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने बताया कि शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के संकल्प के साथ किये जा रहे कार्यो की कड़ी में आज हम गुजरी बाजार के निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाजार की स्वच्छता और सफाई का निरीक्षण किया। वहीं सब्जी दुकानदारों से चर्चा कर उन्हंे डस्टबीन रखने की समझाईश दी है।
इसके साथ ही गुजरी बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभामंच में किये जाने वाले ध्वजारोहण को ध्यान में रखते हुए, इसके सौन्द्रयीकरण और चबूतरे के निर्माण को लेकर कार्ययोजना बनाई गई, ताकि यह स्थल व्यवस्थित और सुंदर लग सके। उन्होंने बताया कि गुजरी बाजार में सब्जी व्यापारियों के वेस्ट सब्जी कचरे को संग्रहण करने के लिए मंगलवार की रात से ही यहां एक कचरा संग्रहण वाहन रखा जायेगा, ताकि व्यापारी और दुकानदार अपने कचरे को यहां जमा कर सके। जिसे दूसरे दिन कचरा घर में इसका निष्पादन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सब्जी व्यापारियों और दुकानदारो को बाजार को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए जिम्मेदारी निभानी होगी। जिसका निर्वहन वह दुकानांे के सामने डस्टबिन रखकर कर सकते है। जिस कचरे को व्यवस्थित और प्रतिदिन उठाने का काम नगरपालिका द्वारा किया जायेगा। जिससे चंद ही दिनो में गुजरी बाजार में यहां-वहां दिखाई देने वाली वेस्ट सब्जियों की गंदगी नहीं होगी और बाजार साफ, स्वच्छ एवं सुंदर नजर आयेगा।
नपाध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पार्षद समीर जायसवाल, कमलेश पांचे, सुधीर चिले सहित नपा का अमला मौजूद था।