राईज़ शास. वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट में“संस्कृत सप्ताह” का किया गया आयोजन
बालाघाट| महर्षि पतंजलि योग संस्थान म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार संस्कृत भाषा के महत्व, संवर्धन और विकास हेतु विद्यालय के सभागार में संस्कृत सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य महोदय डॉ. युवराज राहंगडाले एवं उपप्राचार्य साजिद मोहिस खान के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डां. युवराज राहंगडाले द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पन के साथ किया गया । संक्षिप्त स्वागत सम्मान के बाद छात्र -छात्राओं ने संस्कृत भाषा में ही वंदना, संस्कृत गीत, सूक्तियों, श्लोकों एवं संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संस्कृत भाषा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्था के शिक्षकों में ए.के.चौबे, एल.सी.पिपलेवार, एम.एस. चौधरी, आर.के भगत, एल.के. मेश्राम, संजीव मेरावी, एम.मेश्राम, एस. हेनर्स, सुरसावत श्रीमती इंदू भगत,श्रीमती सुनिता बिसेन, श्रीमती यातना अमुले एवं कला संकाय के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही । संस्कृत सप्ताह के आयोजन पर कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुमार कोर्राम ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।