पिकअप की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत
लामता। एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक स्कूली छात्र की बुधवार को शाम पांच बजे मौत हो गई।पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। बताया गया है कि ग्राम ढूटी निवासी तरूण पिता सोहन शरणागत 17 वर्ष जो की कक्षा दसवीं का छात्र था। रोज की तरह शासकीय माध्यमिक विद्यालय लामता से शाम पांच बजे छुट्टी होने के बाद साइकिल में सवार होकर अन्य साथियों के साथ अपने गांव जा रहा था। तभी चौहान टोला ढूटी पहुंचा था इस बीच सामने से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जी 8424 के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में छात्र ने मौके पर दम तोड़ दिया।लामता थाना प्रभारी अरूण कुमार मर्सकोले ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी ग्राम ढूटी निवासी तरूण शरणागत स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे पिकअप चालक ने टक्कर मारने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव बरामद रात होने से शव को फ्रिजर में रखवा दिया गया था।गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है। पिकअप के वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पिकअप वाहन चालक को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया है।