कलेक्टर ने किया भंडेरी, जत्ता और मोहगांव के छात्रावासों का निरीक्षण
जत्ता के छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश
बालाघाट। कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 26 अगस्त 2022 को बैहर विकासखंड के अंतर्गत भंडेरी की माध्यमिक शाला और जत्ता के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ मिश्रा सबसे पहले भंडेरी के छात्रावास पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने छात्रावास में दर्ज बच्चों की संख्या, उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था को देखा। इसके पश्चात उन्होंने माध्यमिक शाला भंडेरी का निरीक्षण किया और वहां के बच्चों से प?ाई के विषय में जानकारी ली।
प्री मेट्रिक बालक छात्रावास जत्ता के निरीक्षण में अनियमितता देखने मिली। छात्रावास में किचन गार्डन नहीं बनाया गया है और छात्रावास की रंगाई पुताई भी नहीं की गई है। छात्रावास में अधीक्षक के रहने कक्ष को देखने से पता चला कि वे रात में छात्रावास में नहीं रहते है। अधीक्षक श्री शंकरलाल गजभिए ने बताया कि छात्रावास में 46 बच्चे दर्ज हैं और आज 40 बच्चे उपस्थित हैं। मौके पर हाईस्कूल की कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि छात्रावास में मात्र 17 बच्चे रह रहे हैं। जो बच्चे छात्रावास में नहीं रहते हैं और अपने घर से आनाजाना करते हैं उनके नाम भी छात्रावास में दर्ज हैं। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने अधीक्षक श्री गजभिए को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मोहगांव छात्रावास का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने प्री मेट्रिक बालक छात्रावास मोहगांव का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने छात्रावास के छत की सीलिंग की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने एवं छात्रावास परिसर में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिये।