मकान की छत के ऊपर हाईटेंशन बिजली के संपर्क में आने से युवक की विद्युत करंट से मौत

 मकान की छत के ऊपर हाईटेंशन बिजली के संपर्क में आने से युवक की विद्युत करंट से मौत


बालाघाट। जिले के बैहर क्षेत्र  के ग्राम गढ़ी मैं मकान की छत के ऊपर हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मनमोहन पिता प्यारेलाल यादव 25 वर्ष ग्राम कूकर्रा थाना गढ़ी निवासी है। गढ़़ी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर यादव मजदूरी करता था गुरुवार को बाजार चौक गढ़ी स्थित प्रदीप राजपूत की मोबाइल दुकान में तीन का सेड  बना जा रहा था। शाम 5:00 बजे करीब मनमोहन लोहे के पाइप के लिए प्रदीप राजपूत की मोबाइल दुकान की छत के ऊपर चड़ा था और लोहे का पाइप ला रहा था तभी लोहे का पाइप मकान की छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मनमोहन यादव विद्युत करंट से झुलस गया जिसे गढ़ी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बैहर  अस्पताल में लाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बैहर पुलिस ने मृतक मनमोहन यादव की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना गढ़ी भिजवा दी है। जिसकी आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक भगवान पन्द्रों द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.