वारासिवनी एसडीएम ने किया फसल क्षति सर्वे कार्य का निरीक्षण
बालाघाट। जिले में पिछले दिनों हुई अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण खैरलांजी तहसील के गांवों में पानी भर गया था और खेतों में लगी धान की फसल पानी में डूबे रहने के कारण खराब हो गई है। किसानों को हुई फसल क्षति का सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे ने आज 20 अगस्त को बा? प्रभावित ग्राम टेमनी, खैरी, भौरगढ़ का भ्रमण कर फसल क्षति के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया द्य इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियो से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया द्य इस दौरान उन्होंने पटवारियों को फसल क्षति का सर्वे कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए किया