पाथरी के जगला में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

पाथरी के जगला में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा



बालाघाट। जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत पाथरी चौकी क्षेत्र के जगला गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हथियार बंद नक्सलियों ने जगला गांव में जाकर लालू धुर्वे को घर से उठाया था । अपहरण कर नक्सलियों ने गांव से कुछ दूरी पर ले जा कर ग्रामीण की हत्या कर दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी बनी हुई थी। पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के बाद से नक्सली पकड़ जंगल में कमजोर हुई थी, वर्षाकाल में शिविर की तैयारी कर चुके नक्सली दलम के सदस्यों की हत्या के बाद से बैकफुट पर आ गए थे, जिनने मुखबिर को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

इसी के चलते जगला में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिरी के शक में लालू की हत्या हो जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तस्दीक करने की बात कर रही है। जबकि घटनास्थल पर पुलिस अब तक पहुंच नहीं पाई है। जानकारी के मुताबिक वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अनुसार पाथरी चौकी क्षेत्र के जगला में ग्रामीण की हत्या किए जाने की पुलिस को जानकारी मिल रही है । पुलिस वेरीफाई करा रही है। वर्षा का क्रम थमते ही फिर नक्सली सक्रिय हो रहे हैं। मुखबिरों को निशाना बना रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.