जिले की शासकीय राशन दुकानों से नहीं मिल रहा गेहूं, गरीब हो रहे परेशान
बालाघाट। जिले की शासकीय राशन दुकानों से गरीबों को मिलने वाला गेहूं काफी समय से नहीं दिया जा रहा है। जिससे गरीबों को परेशान होना पड़ रहा है। जिसे लेकर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोप?ी प्रकोष्ठ के बैनर तले कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गेहूं उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
रोटी नहीं हो रही नसीब
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कार्यवाहकध्यक्ष मकसूद खान समेत अन्य ने बताया कि शासकीय राशन दुकानों से गरीबों को निश्शुल्क व एक रुपये के दाम से गेहूं दिया जा रहा था लेकिन लंबे समय से गेहूं नहीं मिल रहा है। जिसके कारण गरीबों को रोटी नसीब नहीं हो रही है। उन्होंने बताया बाजार में 30 रुपये किलो तक मिल रहा है, जो गरीब के बस की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि वहीं वर्तमान समय में गेहूं के बदले में जो चावल दिया जा रहा है वह इंसान तो क्या मवेशियों के खाने योग्य नहीं है। इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे की गरीब को भरपेट बेहतर भोजन मिल सके।
अतिवर्षा से गिर गए गरीबों के मकान दिया जाए लाभ
इस दौरान प्रदेश कार्यवाहकध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों हुई जिले में अतिवर्षा व बाढ़ से बड़ी संख्या में गरीबों के आवास गिर गए है और गरीबों को खुले आसमान के नीचे या त्रपाल के सहारे से गुजर-बसर करने मजबूर होना पड़ रहा है। गरीबों की इस परेशानी को ध्यान में रखकर शासन-प्रशासन को जल्द ही गिरे मकानों का सर्वे कर गरीबों को उचित मुआवाज देकर उन्हें योजना के तहत लाभ देकर पक्के मकान का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।