चार लापता बालिकाओं को किया बरामद, हाथरस, अमरावती व रायपुर में मिली बालिकाएं

चार लापता बालिकाओं को किया बरामद, हाथरस, अमरावती व रायपुर में मिली बालिकाएं


बालाघाट। जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्रों से बालिकाओं के लापता होने की घटनाए लगातार बढ़ रही हैं। इन मामलों को बढ़ता देख पुलिस विभाग के द्वारा आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जो बालाघाट जिले के माता-पिताओं के चेहरों पर मुस्कान भी ला रहा है। इस अभियान के तहत जिले की पुलिस ने चार लापता बालिकाओं को दस्तायाब किया है और विवेचना कर उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया है।

इन स्थानों से मिलीं लापता बालिकाएं:

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि जिले में नाबालिक बालिकाओं के घर से लापता होने या बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत मलाजखंड थाना क्षेत्र के अकलपुर, सीतापुर और दूधी गांव की 3 बालिकाओं को मलाजखंड पुलिस ने दस्तयाब किया है। पुलिस ने बालिकाओं को अमरावती, हाथरस और रायपुर से दस्तयाब किया है। जबकि एक बालिका बिरसा थाना क्षेत्र से लापता हुई थी जिसे भी दस्तयाब किया गया है।

मई 2022 से शुरू किया गया है मुस्कान अभियान:

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालाघाट में मई 2022 से शुरू हुए मुस्कान अभियान के तहत अब तक 48 नाबालिग बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर उनके परिजनों तक पहुंचाया है। हालांकि अब भी 94 प्रकरण लंबित जिन्हें दस्तायाब करने के लिए विशेष टीम बनाकर पता-साजी की जा रही है।

इनका कहना...

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत हाल ही में चार बालिकाओं को हाथरस, अमरावती व रायपुर से दस्तायाब किया गया है। वहीं वर्तमान समय के ही 94 मामले पेंडिंग है जिनकी पतासाजी कर तलाश की जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक 48 बालिकाओं को दस्तायाब किया गया है।

-समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.