मालगाड़ी की वजह से पैसेंजर ट्रेन को लेट करने पर लोगों ने रोकी ट्रेन, एक घंटे किया प्रदर्शन
बालाघाट। गोंदिया से होते हुए बालाघाट फिर कटंगी पहुंचने वाले पैंसेजर ट्रेन रोजाना खारा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के गुजरने के दौरान रोक दिया जाता है, जिससे बालाघाट पहुंचने वाले लोग लेट हो जाते हैं, जिससे उन्हें परेशाानियों को सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए लगातार लोगों के द्वारा रेलवे प्रबंधन को अवगत कराने के बाद भी हल न होने से नाराज हुए लोगों ने आज खारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया है। इस दौरान इसकी सूचना रजेगांव पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी है और करीब एक से सवा घंटे के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया है और ट्रेन बालाघाट की ओर रवाना हुई है।
प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी हितेश माहूले, स्थानीय रहवासी महेन्द्र पारधी, धनजंय टेकर, शिव साहू, हरीश राउत ने बताया कि करीब दो माह से इस तरह से ट्रेन को मालगाड़ी को गुजारने के नाम पर रोका जा रहा है, जिससे बालाघाट पहुंचकर दैनिक मजदूरी, सब्जी बेचने, नौकरी समेत अन्य दैनिक कार्यो के साथ ही स्कूल, कालेज पहुंचने वालों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई बार देरी होने पर मजदूर दिनभर भटकने के बाद भी मजदूरी नहीं कर पा रहा है और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ जाता है जो कि न्यायोचित नहीं है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि जल्द ही रेलवे प्रबंधन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।