बालाघाट में बिजली कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट। केंद्र सरकार आज लोकसभा में इलेक्टिसिटी अमेंडमेंट बिल पेश करने वाली है, जिसके विरोध में जिले के समस्त विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थानीय सरेखा कार्यालय में पंडाल लगाकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया है और तत्काल ही बिल को पेश न करने और इसे वापस लिए जाने की मांग को लेकर नाराजगी जताई है।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह कार्यपालन यंत्री जिला संयोजक मध्यप्रदेश यूनाइटेड ने बताया कि इस बिल के लागू हो जाने से सबसे अधिक दिक्कतों को सामना आम उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा। इस बिल से सब्सीडी का समस्त सिस्टम समाप्त हो जाएगा और सात से लेकर साढ़े सात रुपये तक की बिजली उपभोक्ताओं को पड़ेगी। इसके साथ ही इस निजीकरण के तहत सबसे पहले बड़े उपभोक्ताओं को फायदा देगी। वहीं बिजली अधिकारी-कर्मचारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आज के प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो जिसे तरह से देश में किसान आंदोलन किया गया था ठीक उसी की तर्ज पर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मौजूद रहे।