हनुमान चौक से निकाली गई तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ आयोजन
बालाघाट। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज स्थानीय हनुमान चौक पर तिरंगा रैली का वृहद आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, रोटरी क्लब आफ बालाघाट टाइगर्स व कम्प्यूटर एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल हुए मुख्य वनसंरक्षक नरेन्द्र कुमार सनोडिया, जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय, नगर निरीक्षक केएस गेहलोत, बीआरसी नरेन्द्र राणा की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ कर रैली को कार्यक्रम स्थल से रवाना किया गया।
इन मार्गो से रैली ने किया भ्रमण, लगाए भारत की जय के नारे:
तिरंगा रैली हनुमान चौक, सराफा बाजार, सुभाष चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, से होते हुए आंबेडकर चौक से होकर समापन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची, जहां राष्ट्रगीत समेत अन्य कार्यक्रमों के साथ रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने भारत की जय, तिरंगा झंडा अमर रहे समेत अन्य नारे लगाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया है।
इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग:
तिरंगा रैली में उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, महर्षि स्कूल, नगर पालिका स्कूल, रानी वीरांगना दुर्गावती स्कूल, बालाघाट इंग्लिश स्कूल, कोचिंग संस्थान समेत अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके शिक्षक भी शामिल हुए है। इस अवसर पर तपेश असाटी, सत्यनारायण अग्रवाल समेत अन्य ने बताया कि देश के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिससे की प्रत्येक लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण दिखा सके।