पानी में डूबने से मृत तीन बच्चों के परिवार को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की
बालाघाट| मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने 31 अगस्त 2022 को बालाघाट तहसील के ग्राम मौरिया में 3 बच्चों की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर अपने स्वैच्छानुदान मद से मृतकों के परिवारों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। 31 अगस्त को ग्राम मौरिया के तालाब में डूबने से बालक धनेश पिता नारायण वरले उम्र 15 वर्ष, जाति मरार, सूर्यम पिता सुखचंद मुरते उम्र 12 वर्ष एवं डेविन कावरे पिता राम कुमार कावरे की मृत्यु हो गई है। मंत्री श्री कावरे ने गत दिवस ग्राम मौरिया जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही शासन के नियमों के अनुसार 04-04 लाख रुपये की राहत राशि दिलायी जायेगी।