मवेशी चराने गए चार युवकों में से एक को 200 मीटर दूर जंगल में घसीट कर ले गया बाघ
बालाघाट/लालबर्रा। वन परिक्षेत्र दक्षिण सामान्य लालबर्रा के बीट कक्ष क्रमांक 415 में मवेशी चराने गए चार युवकों में से एक युवक पर बाघ ने मंगलवार को साढ़े 11 बजे हमला कर दो सौ मीटर दूर जंगल में घसीट कर ले गया।बाघ द्वारा युवक पर हमला करते देख तीन युवक अपनी जान बचाकर भाग गए और घटना की सूचना गांव में जाकर दी गई।जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह फूलसिंह पिता रामसिंह मड़ावी 22 वर्ष ग्राम पंडरापानी रानीकुठार निवासी अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल तरफ मवेशी चराने गया हुआ था।तभी जामुनझोला तालाब के पास मवेशी चरा रहे चार युवकों में से फूलसिंह मड़ावी पर बाघ ने हमला कर दिया।इनमें से तीन युवक अपनी जान बचाकर भाग गए।
जंगल से मृत अवस्था में लाया:
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणजन जंगल गए वहां से फूलसिंह मड़ावी को मृत हालत में लाया।उसके बाद वन विभाग को घटना की सूचना दी।बाघ द्वारा युवक पर हमला करने के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
तीन बीट क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराने के निर्देश:
वन विभाग ने घटना के बाद रानीकुठार, पंडरापानी व टेकाड़ी बीट के आसपास आने वाले गांवों के कोटवारों को मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए है।ताकि कोई भी लोग जंगल की तरफ न जाए।क्योंकि इन दिनों बाघ का मूवमेंट जंगल में बना हुआ है।साथ ही यह भी बताया गया है कि सिवनी पेंच से लालबर्रा के सोनवानी समेत क्षेत्र के पूरे जंगल जड़े होने से वन्यप्राणी अधिक संख्या में आ गए है।
इनका कहना
ग्राम पंडरापानी रानीकुठार के चार युवक जंगल में मवेशी चराने गए थे।तभी एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया और घसीट कर जंगल में ले गया।तीन युवकों ने जान बचाकर इसकी जानकारी गांव में जाकर दी।मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है। वन विभाग की तरफ से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने का प्रकरण तैयार कर लिया गया है।बीट क्षेत्र के गांवों में कोटवारों को मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए है।ग्रामीणों से वन विभाग ने भी सतर्क रहने की अपील की है।-हर्षित सक्सेना, वन परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा।