तीन बालकों की गड्ढानुमा तालाब में डूबने से मौत

 


तीन बालकों की गड्ढानुमा तालाब में डूबने से मौत



बालाघाट। जिले के लामता थाना क्षेत्र के ग्राम मौरिया में घर से निकले तीन बालकों के शव ग्राम के ही मुरुम खनन के बाद बने गड्ढानुमा तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। शाम को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को रेस्क्यू टीम की मदद से पानी से निकलवा लिया है। इस घटना से आहत स्वजनों का को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस दुखद घटना की जानकारी आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को मिलने पर उन्होंने शोक व्यक्त किया है।

तीनों थे दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार मौरिया निवासी धनेश पिता नारायण वरले 15 वर्ष, सूर्यम पिता सुखचंद परते 12 वर्ष व डेविन पिता रामकुमार कावरे दोस्त थे। तीनों सुबह करीब दस बजे घर से निकले थे, जो शाम चार बजे तक घर नहीं लौटे, जिसके बाद स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की । बालकों को खोजते-खोजते गांव के गड्ढानुमा तालाब के पास पहुंचे तो वहां पर बच्चों की साइकिल व कपड़े किनारे पर मिले। शंका होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रेस्क्यू टीम ने निकाले तीनों के शव

घटना की जानकारी मिलते ही लामता थाना प्रभारी अरुण कुमार मर्सकोले स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से तीनों बालकों की पानी में तलाश शुरू की और काफी मशक्त के बाद एक-एक कर तीनों के शव तालाब के पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर मामले को विवेचना में लिया है।

शासन के नियमों के अनुसार दिलाई जाएगी आर्थिक मदद

मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हो जाने पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मंत्री कावरे ने कहा कि पीडि़त परिवारों का दुख कम करना बहुत मुश्किल है, लेकिन शीघ्र ही शासन के नियमों के अनुसार राहत राशि दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.