सहायक उपकरणों ने दिव्यांगों की राह की आसान
बालाघाट. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में जिला निशक्त पुनर्वास केन्द्र की ओर से दिव्यांगों को ट्रायसिकल, वीलचेयर, बैसाखी, ब्लाईंड स्टीक का वितरण किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा इन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला निशक्त पुनर्वास केन्द्र के अशासकीय सदस्य ज्ञानचंद चोपड़ा, साधना शुक्ला, केन्द्र प्रभारी राकेश चौरे, सुधांशु श्रीवास्तव, वीरेन्द्र डहाटे, अंजु मेश्राम, अर्चना नाकतोड़े, विकास मिश्रा उपस्थित थे।
इन्हें मिले उपकरण
लोहारा के गगन कावरे, देवसर्रा की मनीषा हनवते, खैरगांव चांगोटोला के दिलीप पारधी, गढ़ी के वितेश टांडेकर, लड़सड़ा के नंदकिशोर उपवंशी, पनबिहरी के दिपेश ब्रम्हे, धनसुवा के कृष्ण कुमार पांचे को ट्रायसिकल व बैसाखी का वितरण किया गया। गोंडागांव के गज्जू चौहान, घुनाड़ी के वंश शांडिल्य, लोहारा बडग़ांव के अंश राहंगडाले, दहीगड़वा के मयंक पटले को वील चेयर, उमरटोला वारासिवनी के जहुर खान, बालाघाट के संतोष बिसेन, परसवाड़ा के लिलेन्द्र रजक, खैरलांजी के सुनील बहेटवार, कुकर्रा के गोथरलाल यादव को ब्लाईंड स्टीक प्रदान की गई है।
मनीषा कॉलेज आवागमन का सफर हुआ आसान
ग्राम देवसर्रा की निवासी मनीषा हनवते ट्रायसिकल मिलने से बहुत खुश है। वह पीजी कॉलेज बालाघाट में एमए की छात्रा है । मनीषा ने बताया कि उसे अपने गांव से बस बैठने के लिए 10 किलोमीटर आना पड़ता है। उसके पिता उसे बस बैठाने के लिए आते है। बस से वह बालाघाट आकर कॉलेज में अपनी कक्षा अटैंड करती है और वापस बस से आने गांव जाती है। उसे हर दिन 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में बहुत परेशानी होती है। लेकिन अब ट्रायसिकल मिलने से उसकी परेशानी दूर हो गई है।
जिला पुनर्वास केन्द्र को पंखे, बल्ब किए दान
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर जिला निशक्त पुनर्वास केन्द्र बालाघाट को दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए 10 पंखे और 5 बल्ब दान दिए। पुनर्वास केन्द्र में बुधवार व शुक्रवार को बड़ी संख्या में दिव्यांग अपने प्रमाण पत्र तैयार करने आते है। केन्द्र में पंखे व बल्ब लगने से यहां पर आने वाले दिव्यांगों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।