मधुमक्खियों के हमले से घायल ने दम तोड़ा, नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए थे घायल

 मधुमक्खियों के हमले से घायल ने दम तोड़ा, नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए थे घायल



बालाघाट। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम टवेझरी के समीप गांगुलपार की छोटी नहर की सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्ख्यिों ने हमला कर दिया था जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मजदूर सुखलाल पिता पुन्नुलाल नगपुर 54 वर्ष पायली निवासी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया था और आज शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टवेझरी समीप गांगुलपरा जलाशय की छोटी नहर में उस समय भगदड़ मच गई जब नहर की सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों द्वारा किए गए अचानक इस हमले में दो दर्जन मजदूरों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया ।सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें 11 महिला मजदूर शामिल है। सभी मजदूर ग्राम पायली थाना भरवेली निवासी है।मधुमक्खियों के अचानक इस हमले में मजदूरों में भगदड़ मच गई कुछ मजदूरों ने भागकर जान बचाई तो कुछ मजदूरों ने नहर के पानी में डूब कर अपनी जान बचाई मधुमक्खियों हमले का क्रम करीब आधा घंटा तक जारी रहा मधुमक्खियों के भाग जाने के बाद यह खबर जब गांव में पहुंची तब गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.