दोनों ही निकाय में महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, शांतिपूर्वक हुआ मतदान

 दोनों ही निकाय में महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, शांतिपूर्वक हुआ मतदान

135 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद

बैहर में 79.50 तो मलाजखंड में 75.5 प्रतिशत हुआ मतदान


बालाघाट। नगर परिषद बैहर और नगर पालिका परिषद मलाजखंड में चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। दोनों ही निकाय से 38 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 135 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मंगलवार को दोनों ही निकाय में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। नगर परिषद बैहर में 79.50 तो नगर पालिका परिषद मलाजखंड में 75.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। दोनों ही निकाय में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया। दोनों ही निकाय के लिए 30 सितम्बर को मतगणना होगी।

जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को नगर परिषद बैहर के 14 वार्डों और नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 वार्डों से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शाम 5 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। नगर परिषद बैहर के वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जिसके कारण इस वार्ड में मतदान नहीं हुआ। इधर, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, चुनाव प्रेक्षक अरूण कुमार रावल, रिटर्निंग ऑफिसर बैहर व एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मलाजखंड की रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति ठाकुर ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। व्यवस्था पर निगरानी रखी। मतदान के उपरांत सीलबंद ईवीएम को बैहर और मलाजखंड के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इधर, शांति पूर्वक मतदान कराकर लौटे मतदान दलों का अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। विदित हो कि नगर परिषद बैहर में 11 हजार 483 और नगर पालिका परिषद मलाजखंड में 25 हजार 730 मतदाता थे।

दोपहर में बढ़ा महिला मतदाताओं का ग्राफ

दोनों ही निकाय में मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। प्रारंभिक दौर में मतदान करने के लिए पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। वहीं सुबह के वक्त मतदान केन्द्र में महिला मतदाता बहुत ही कम संख्या में पहुंची थी। हालांकि, दोपहर में महिला मतदाताओं के मतदान करने के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई। शाम पांच बजे तक दोनों ही निकाय में महिला मतदाताओं द्वारा पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान किया गया है।

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह

नगरीय निकाय में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। नगर पालिका परिषद मलाजखंड की भारती तुरकर ने बताया कि उसने पहली बार मतदान किया है। मतदान के बाद उसे अच्छा लगा कि वार्ड के विकास के लिए उसने योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है।

नगर परिषद बैहर

कुल मतदान - 9129

पुरुष मतदाता - 4472 (79 प्रतिशत)

महिला मतदाता - 4657 (80 प्रतिशत)

नगर पालिका परिषद मलाजखंड

कुल मतदान - 19430

पुरुष मतदाता - 9407 (75.2 प्रतिशत)

महिला मतदाता - 10023 (75.8 प्रतिशत)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.