जिला पंचायत सीईओ ने की ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा
बालाघाट। श्री विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट के द्वारा दिनांक 02 सितम्बर 2022 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत मनरेगा योजना में लेबर नियोजन, अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर अंतर्गत तालाब जीर्णोद्वार कार्य, सुदूर सडक, निषाद राज भवन, वृक्षारोपण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, अति.कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं समस्त उपयंत्री उपस्थित हुए। बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिक आवास कार्यो में निरंतर नियोजित करने एवं सामुदायिक कार्यो में श्रमिक बढाए जाने के निर्देश दिये गये। सुदूर सडक के कार्य अनिवार्यत: समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के संबंध में उपयंत्रीवार कार्यो प्रगति की समीक्षा की गई। उपयंत्री श्री नागेन्द्र धुर्वे ज.पं. बालाघाट के क्षेत्र में स्वीकृत रोड प्रारंभ न होने के कारण संबंधित को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया एवं उपयंत्री श्री नरेन्द्र परते जनपद पंचायत बिरसा को उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत प्रगतिरत सडक की जानकारी न होने पर 2 दिवस अवैतनिक किया गया। लेबर बजट उपलब्धी की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बैहर एवं बिरसा द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत उपयंत्रीयों का माहवार लेबर बजट निर्धारण नहीं किये जाने के फलस्वरूप संबंधितों के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई। मनरेगा एवं 15 वित्त अभिसरण से बनाये जा रहे निषाद राज भवन कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण किये जाने हेतु प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिले से परियोजना अधिकारी श्री संदीप चौधरी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक 1 व 2 उपस्थित रहे।