बालाघाट में तालाब की फूटी पार, पानी के बहाव में कट गई गांव की सड़क

 बालाघाट में तालाब की फूटी पार, पानी के बहाव में कट गई गांव की सड़क



कटंगी। चार दिन पहले आई लगातार दो दिन की वर्षा से एक तालाब की पार फूटने से गांव की कच्ची सड़क कट गई है। जिसके कारण एक गांव का दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। देवथाना में वार्ड क्रमांक एक टेमरूटोला के बच्चे अपनी ही गांव में शिक्षा अर्जित करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। अगर समय पर सड़क और पुल का निर्माण हो जाता तो शायद यह नौबत ही नहीं आती। सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए ठेकेदार से भी मिले थे। ठेकेदार ने दो दिन के भीतर काम शुरू करने का भरोसा दिया था लेकिन माह बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि देवथाना में सड़क कटने के कारण देवथाना, मानेगांव सहित आसपास के अन्य गांव के 100 से अधिक बच्चों का स्कूल आना जाना बंद हो गया है।इन गांवों के बच्चे हाईस्कूल की शिक्षा के लिए टेकाड़ी जाते है। सड़क कटने के बाद इन बच्चों का स्कूल आना जाना बंद हो गया है।बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि अब अगर बच्चों को स्कूल जाना है तो सात किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ता है जिसके कारण बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करते है जबकि गांव के वार्ड क्रमांक एक टेमरूटोला के बच्चे अपनी ही गांव में प्राथमिक शिक्षा अर्जित करने के लिए स्कूल नहीं आ पा रहे है।

नेता और अफसरों किसी ने नहीं ली सुध:

देवथाना में तालाब की पार फूटने से बही सड़क की सुध अब तक किसी भी नेता या विभागीय अफसर ने नहीं ली है। सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कटने की जानकारी सभी को दी गई है। लेकिन अब तक कोई भी हालात देखने के लिए नहीं पहुंचा है। नेता हो या फिर अधिकारी सभी ने देवथाना के ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।सरपंच ने बताया कि पंचायत में इस प्रकार सड़क के कटाव होने पर मरम्मत के लिए कोई राशि नहीं है जिसके कारण वह कुछ भी नहीं कर पा रहे है। जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स?क का कार्य स्वीकृत है।लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार भी सुध नहीं ले रहा है।

इनका कहना

लगातार वर्षा की वजह से तालाब की पार फूटने से सड़क पूरी तरह से कट गई। अगर समय पर सड़क के साथ ऊंचे पुलिया का निर्माण हो जाता तो यह नौबत नहीं आती है।- गोपीचंद राणा, सरपंच, ग्राम पंचायत देवथाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.