चुनाव में बालाघाट जिला पंचायत के अंदर जाना से किया मना, तो बिफरे विधायक गौरीशंकर बिसेन
बालाघाट। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन आज फिर तुनक गए। इस दौरान उन्होंने सबसे जिला पंचायत परिसर में पहले अधिकारी व कर्मचारियों पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद जिला पंचायत परिसर के सामने लगी दुकानों को लेकर दुकानदारों के प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग कर उन्हें लताड़ लगाई। मंडी परिसर में अपने गनमेन पर भी जमकर भड़के और इस दौरान वीडियों बना रहे मीडियाकर्मियों के विरुद्ध अभद्र व्यवहार किया।
इसलिए आक्रोशित हुए आयोग अध्यक्ष
जिला पंचायत परिसर में आज सभापति चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान मध्यप्रदेश आयोग अध्यक्ष भी जिला पंचायत परिसर के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिससे वे आक्रोशित हो उठे और यहां पर ही जिला पंचायत परिसर के सामने लगी दुकानों को लेकर एसडीएम समेत अन्य अमले को ये दुकानें कैसे लगी है इस हटाया क्यों नहीं जा रहा है कि बात कर फटकार लगाई और इस दौरान भी उन्होंने अभद्र शब्दों का उपयोग किया है। जिसके बाद दुकानदारों को भी फटकार लगाते हुए उनके विरुद्ध भी अभद्र शब्दों का उपयोग किया है। इस दौरान गनमेन समेत कुछ लोगों के द्वारा वीडियो बनाए गए थे, जिन्हें पकड़कर तत्काल ही वीडियो डिलीट कराए गए जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंच नहीं पाए। वहीं वीडियो बना रहे गनमेन को भी उन्होंने जमकर फटकार लगाई।
मंडी परिसर में गनमेन को फटकार मीडियकर्मी से किया अभद्र व्यवहार
जिला पंचायत परिसर में आक्रोश दिखाने के बाद मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष जिला अस्पताल परिसर पहुंचे जहां का निरीक्षण करने और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत करने के बाद वे मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जा रही तैयारी को लेकर मंडी परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गनमेन पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और कोई काम के नहीं हो कहकर वहां से भगा भी दिया।